नौगढ़ में SDM के पेशकार के खिलाफ अधिवक्ताओं ने खोल दिया मोर्चा
 

एसडीएम के पेशकार रविंद्र कुमार के मनमाने आदेश को लेकर नौगढ़ में अधिवक्ताओं ने तहसील के समक्ष नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
 
SDM के पेशकार के खिलाफ अधिवक्ता
 

एसडीएम के पेशकार रविंद्र कुमार के मनमाने आदेश को लेकर नौगढ़ में अधिवक्ताओं ने तहसील के समक्ष नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने विरोध में न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया।


 चन्दौली जिले के तहसील नौगढ़ में  एसडीएम न्यायालय के पेशकार के कथित भ्रष्टाचार व मनमाने आदेश, बेसमय पुकार, रेस्टोरेशन प्रार्थना पत्रों को दर्ज न किए जाने को लेकर बार एसोसिएशन नौगढ़ ने मोर्चा खोल दिया है। अधिवक्ताओं ने सोमवार को  तहसील के समक्ष नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और न्यायिक कार्य से विरत रहे।


आपको बता दें कि अधिवक्ताओं ने पेशकार  के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन करने की चेतावनी दिया है। बार एसोसिएशन नौगढ़ द्वारा आयोजित बैठक में अधिवक्ताओं  ने एसडीएम न्यायालय के पेशकार रविंद्र कुमार पर कई गंभीर आरोप लगाए। कहा कि एसडीएम के मनमाने आदेश से  वादकारी और अधिवक्ता समेत अन्य लोग बेहद आक्रोशित हैं। एसडीएम को ज्ञापन देने का  निर्णय लिया गया।  


इस बैठक में अधिवक्ताओं में प्रमुख रूप से बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद यादव, राजेंद्र सिंह, विजय बहादुर सिंह यादव, हेमंत मौर्य, जैसवाल, सत्यानंद तिवारी, रामचंदर, बबुंदल, बाबूलाल, अजीत कुमार, रामचंद्र, अंगद, विभूति नारायण, राजू  समेत अन्य अधिवक्ता मौजूद थे।