जंगल विभाग ने घर में घुसकर मचाया उत्पात, सामान तोड़कर दे रहे थे जातिसूचक गालियां
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नौगढ़ विकास खण्ड नौगढ़ के अन्तर्गत गांव लालतापुर में पिछले दिन गुरुवार को जंगल विभाग के कुछ कर्मचारियों के द्वारा ग्रामीण बबुन्दर पुत्र जानकी के घर में घुसकर उनके घर गृहस्थी के सामानों को तोड़ दिया गया है।
दरअसल ग्रामीण बबुन्दर पुत्र जानकी का आरोप है कि मेरे घर में घुसकर हमको और हमारी विकलांग लड़की को मारे और चमार सियार बोले और घर गृहस्थी के सभी सामानों को तोड़ दिया गया है। आगे उन्होंने बताया कि यह सब कुछ क्रियाकलापों को बगैर किसी नोटिस जारी किये किया गया है।
इस पर ग्रामीणों ने एक सामूहिक प्रार्थना पत्र देकर थानाध्यक्ष चकरघट्टा राजेश सरोज से प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्यवाही करने की मांग की है।
वहीं, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जय प्रकाश उर्फ शेरू यादव उन आदिवासियों, दलितों के साथ थाने पर पहुंच कर यह भी बताएं कि यह लोग हमारे ही ग्राम सभा के लोग हैं, जिनके पास कोई खतौनी की जमीन नहीं है। जिसकी वजह से यह लोग लगभग 20 वर्षों से ब्रह्म नाल नाले पर पहुंच कर कुछ जमीने बना रखी हैं। इसी जमीन पर यह लोग अपना भरण पोषण के लिए कृषि कार्य करते हैं। जंगल विभाग के द्वारा पहुंचकर घर में घुसकर इन आदिवासियों का सारा सामान नष्ट कर दिए गए हैं। इन गरीबों को उचित न्याय दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन से अपील कर रहे हैं।
इस दौरान मौके पर लालचंद, आशा देवी, बुधनी, संगीता, कुमारी, आशा, रामचंद्र, कमला, मुन्नी, राजेंदर बबूंदर सहित दर्जनों महिलाएं व पुरुष उपस्थित रहे।