व्यापारियों का फूटा गुस्सा, व्यपार मण्डल के बैनर तले कर दी थाने पर चढ़ाई
व्यापारियों का फूटा गुस्सा
व्यपार मण्डल के बैनर तले कर दी थाने पर चढाई
नही सहेंगे व्यापारियों का उत्पीड़न
ईट का जवाब पत्थर से देंगे हम -देव जायसवाल
चंदौली जिले के नौगढ़ में दो दिन पूर्व हुए व्यापारी से मारपीट का गुस्सा रूपी ज्वालामुखी आज दहकते दहकते फुट ही गया और उत्तर प्रदेश व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के नौगढ़ इकाई के नेतृत्व व्यापार मण्डल अध्यक्ष बुद्धि जायसवाल एवं जिला महामंत्री देव जायसवाल के अध्यक्षता में सैकड़ो की संख्या में व्यापारी थाने पहुचकर घेराव किया।
आपको बता दें कि प्रतिनिधिमंडल उत्पीड़ित व्यापारियों को लेकर रविवार को नौगढ़ थाने में पहुचा और हल्का इंचार्ज लक्ष्मन सिंह के लापरवाही पर भड़क गया। जिस पर जिला महामंत्री देव जायसवाल ने खूब खरी खोटी सुनाई,आंदोलन उग्र रूप लेता की इससे पहले प्रभारी निरीक्षक आकर मामले में बीचबचाव किया।
इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी राजेश सरोज ने तत्काल मुकदमा पंजीकृत करते हुए कड़ी से कड़ी कार्यवाही का आश्वासन देकर धरने को शांत कराया।
इस अवसर पर जिला महामंत्री देव जायसवाल ने कहा कि व्यापारियों के साथ हो रही हिंसा और उनके उत्पीड़न को रोकने के लिए व्यापार मण्डल खड़ा है। कोई भी व्यापारी से यदि हिंसा करेगा तो उसे सलाखों के पीछे पहुचाने का काम व्यापार मण्डल करेगा।
वहीं व्यापार मंडल अध्यक्ष बुद्धि जायसवाल एवं युवा उपाध्यक्ष राकेश जायसवाल ने व्यापारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सबका साथ व्यापार मंडल की परम शक्ति है,आज आपका घेराव अपराधियो के दिलो में दहशत पैदा करने का काम कर रहा है।
ऊक्त अवसर पर प्रमुख रूप से विकास सेठ ,आनंद गुप्ता ,मनोज केशरी,पिंटू केशरी,मुकेश,कल्लू मद्देशिया एवं तमाम व्यापारी मौजूद रहें।