मनरेगा योजना में फर्जी तरीके से नाम दर्ज कराने का बना रहे दबाव, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
मनरेगा योजना में फर्जी तरीके से नाम दर्ज कराने का बना रहे दबाव
आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
चंदौली जिले के नौगढ़ क्षेत्र में ग्राम पंचायत भैसौड़ा मे नियुक्त महिला मेठ अंजू देवी का आरोप है कि मनरेगा योजना के अन्तर्गत बीते माह गांव में कराए जा रहे नाली सफाई कार्य के दौरान भैसौडा़ गांव निवासी कुछ लोग मस्टररोल मे फर्जी तरीके से अपना नाम दर्ज कराने का काफी दबाव बना रहे हैँ। मना करने पर आरोपियों ने दुर्व्यवहार भी किया और मारपीट भी की है ।
आप को बता दें कि ग्राम पंचायत भैसौड़ा मे नियुक्त महिला मेठ अंजू देबी का आरोप है कि मनरेगा योजना के अन्तर्गत बीते माह गांव में कराए जा रहे नाली सफाई कार्य के दौरान भैसौडा़ गांव निवासी कुछ लोग मस्टररोल मे फर्जी तरीके से अपना नाम दर्ज कराने का काफी दबाव बना रहे हैँ। मना करने पर आरोपियों ने दुर्व्यवहार भी किया और मारपीट भी की है । इसकी शिकायत एसडीएम डॉ. अतुल गुप्ता से की गई थी। उनके निर्देश के बाद भी आरोपियों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसकी तहरीर चकरघट्टा थाने में दिए जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं किए जाने पर इसकी शिकायत संपूर्ण समाधान दिवस मे की गई। इसके बाद भी थाने से कोई कार्रवाई नही की गई।
वही इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी डा.अतुल गुप्ता ने बताया कि संपूर्ण समाधान दिवस मे प्राप्त शिकायत पत्र की विभागीय जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद थानाध्यक्ष चकरघट्टा को आवश्यक कार्यवाही किए जाने का निर्देश दिया गया है।