सो रही पुलिस को मुखबिर ने जगाया, जंगल में भाग रहे युवक के झोले से पुलिस को जानिए क्या मिला..
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में पुलिस को देखकर जंगल से भागने वाले युवक को गिरफ्तार करने के बाद झोले से 600 ग्राम गांजा बरामद किया गया ।
बताते चले कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान में निकली पुलिस को देख एक व्यक्ति जंगल में भागने लगा। थाना प्रभारी नौगढ़ रामउजागीर के नेतृत्व में चौकी इंचार्ज अमदहां राधा कृष्ण यादव की टीम ने बुधवार की दोपहर में 600 ग्राम अवैध गाजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया।
आपको बता दें कि थाना प्रभारी राम उजागीर को मुखबिर के द्वारा मोबाइल पर सूचना मिली कि दुर्गा मंदिर पोखरा के पास एक व्यक्ति झोले में अवैध गांजा लेकर खड़ा है, जो किसी का इंतजार कर रहा है। अगर तेजी बरती जाय तो वह पकड़ा जा सकता है। मुखबिर की सूचना को गंभीरता से लेते हुए सीओ नक्सल नीरज सिंह के निर्देश पर थाना नौगढ़ और चौकी इंचार्ज अमदहां की संयुक्त टीम ने घेराबंदी किया लेकिन वह पुलिस को देखकर भागने लगा। घेराबंदी के दौरान पहले से ही खड़ी पुलिस टीम ने 600 ग्राम गांजा के साथ देवरिया जिले के गौरी बाजार थाना क्षेत्र के नौगही गांव का निवासी अभियुक्त चंद्रेश पुत्र राम सुचित को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में उसने बताया कि काफी दिनों से नौगढ़ में गांजे की सप्लाई का काम करता है। पुलिस ने अभियुक्त को आबकारी और एनडीपीएस एक्ट में चालान कर दिया। पकड़े गए गांजे की कीमत 30 हजार रुपये अधिक है। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल आनंद कुमार , विशाल शर्मा के अलावा अन्य सिपाही मौजूद थे।