नौगढ़ में बैठक से लौट रही आशा कार्यकर्ता को ट्रक ने मारी टक्कर, हरदहवा गांव की दुर्गावती की हालत गंभीर
चंदौली जिले के नौगढ़-सोनभद्र मुख्य मार्ग पर सोमवार को दोपहर बाद एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे हरदहवा गांव की आशा कार्यकर्ता दुर्गावती देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं, जबकि मोटरसाइकिल चालक विजय कुमार भी चोटिल हो गया।
बताया जा रहा है कि दुर्गावती देवी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नौगढ़ में आयोजित बैठक में भाग लेकर आशा कार्यकर्ता घर लौट रही थीं, तभी बटौवा मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
गंभीर हालत में आशा कार्यकर्ता जिला अस्पताल रेफर
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस को बुलाया और दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ पहुंचाया गया। चिकित्सक सत्या सिंह ने विजय कुमार को मामूली चोटें होने के कारण उपचार के बाद छुट्टी दे दी, लेकिन दुर्गावती देवी की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।