22 घंटे बाद मिला नदी में डूबे युवक का शव, भोरहरी बंधी में नहाने के दौरान डूब गया था अशोक
 

पुलिस गोताखोरों की मदद से डूबे हुए युवक की तलाश में जुटी रही। शनिवार को सुबह दस बजे कड़ी मशक्कत के बाद शव को बंधी से बाहर निकाला जा सका।
 



काफी मशक्कत के बाद पुलिस खोज पायी लाश

  बोझ गांव निवासी नंदू का लड़का था अशोक

एसडीएम व सीओ ने किया था मौके का निरीक्षण

चंदौली जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र के बोझ गांव स्थित भोरहरी बंधी में शुक्रवार को डूबे युवक का शव 22 घंटे बाद बरामद हुआ। गोताखोरों की मदद से शव बाहर निकाले जाने के बाद पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

 नौगढ़ थाना क्षेत्र के बोझ गांव निवासी नंदू का मानसिक रूप से कमजोर बेटा अशोक (22) भोरहरी बंधी में शुक्रवार को दोपहर में करीब तीन बजे नहाने गया था। बंधी में पानी भरा होने से उसे टहलता देख कुछ लोगों ने वहां से हटा दिया था। कुछ देर बाद फिर वह पहुंच गया और बंधी में नहाने लगा, इसी बीच गहरे पानी में जाने से उसका पैर फिसल गया और वह बंधी में डूबने लगा। उसे डूबता देख लोग शोर मचाने लगे। ‌ आसपास के ग्रामीण जब तक मौके पर पहुंचकर युवक को बाहर निकालते वह बंधी में समा गया था।

बताया जा रहा है कि ‌पुलिस गोताखोरों की मदद से डूबे हुए युवक की तलाश में जुटी रही। शनिवार को सुबह दस बजे कड़ी मशक्कत के बाद शव को बंधी से बाहर निकाला जा सका। थाना प्रभारी अतुल कुमार प्रजापति ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

घटनास्थल पर पहुंचे थे  एसडीएम व सीओ
घटना की जानकारी होने पर परिजनों के साथ एसडीएम आलोक कुमार, सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा, थाना प्रभारी अतुल कुमार प्रजापति भी मौके पर पहुंच गए थे। स्थानीय गोताखोर और पीएसी के जवानों ने जनरेटर की रोशनी में रात में भी युवक की तलाश की थी, लेकिन सफलता नहीं मिली थी। शनिवार को करीब 22 घंटे बाद सुबह करीब 10 बजे उसका शव बंधी से मिला।