मोटरसाइकिल सवार पेड़ से टकराया, बायां हाथ हुआ फैक्चर
नौगढ़- रावर्टसगंज मार्ग पर हुआ हादसा
जंगली जानवर बचाने के प्रयास में हुआ हादसा
भरदुआ के आसिफ का बायां हाथ हुआ फैक्चर
चंदौली जिले के नौगढ़- रावर्टसगंज मार्ग पर मझगाई बरहवा मोड़ के पास शुक्रवार को एक मोटरसाइकिल सवार जंगली जानवर को बचाने के प्रयास में पेड़ से टकरा गया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। राहगीरों ने उसे गड्ढे में गिरा देख 112 पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में भर्ती कराया गया।
आपको बता दें कि चकरघटृटा थाना क्षेत्र के भरदुवा गांव निवासी आशिफ, जो नौगढ़ बाजार से सामान लेकर वापस घर जा रहे था, की मोटरसाइकिल अचानक एक जंगली जानवर को बचाने के दौरान असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में आशिफ गड्ढे में गिर गया और काफी देर तक वहीं पड़े रहा। राहगीरों की सूचना पर थाना चकरघट्टा की 112 पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर अजीत सिंह ने उनके बांए हाथ में फैक्चर की पुष्टि की। आशिफ को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।