जबरन दुर्गा पूजा का चंदा लेने वाले हो जाएं होशियार, दर्ज होगा इस तरह से मुकदमा
चंदौली जिले के सर्किल नौगढ़ में दुर्गा पूजा में आयोजन के दौरान कोई किसी से जबरन चंदा वसूली नहीं करेगा, ऐसा करने वालों के विरुद्ध रंगदारी का मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही होगी। यह निर्देश शनिवार को नौगढ़ थाने में आयोजित थाना दिवस की बैठक को संबोधित करते हुए एएसपी नक्सल सुखराम भारती ने थाना पुलिस को दिया है।
इस दौरान थाना दिवस की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता ने बताया कि शासन की मंशा के विरुद्ध अगर अधिकारी या कर्मचारी गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करने में लापरवाही करते हैं तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी। एसडीएम ने कहा कि शिकायतकर्ता से पूछताछ में अगर निस्तारण फर्जी निकला तो जवाब तलब किया जाएगा। समाधान दिवस पर आए एक शिकायत पत्र का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी नौगढ़ रिजवान अली खान, वन क्षेत्राधिकारी जयमोंहनी रविशंकर शर्मा, चौकी इंचार्ज अमदहां राधा कृष्ण यादव, चौकी प्रभारी चंद्रप्रभा रामनयन यादव, उप निरीक्षक लक्ष्मण प्रसाद वन दरोगा गुरुदेव यादव, ओंकारनाथ शुक्ला समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
थाना चकरघट्टा में थाना समाधान दिवस पर
तहसीलदार लालता प्रसाद की अध्यक्षता में थाना दिवस का आयोजन हुआ। इस मौके पर दोपहर बाद एएसपी नक्सल सुखराम भारती भी पहुंचे थे। यहां 2 फरियादियों ने प्रार्थना पत्र दिया। इस मौके पर थानाध्यक्ष दीनदयाल पांडे के अलावा राजस्व विभाग , वन विभाग और पंचायती राज विभाग के कर्मचारी मौजूद थे।