एएसपी नक्सल ने नौगढ़ में संवेदनशील मतदान केंद्रों का किया निरिक्षण
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार के द्वारा बुधवार को थाना नौगढ़ और थाना चकरघट्टा के संवेदनशील मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया।
एएसपी अनिल कुमार ने संवेदनशील मतदान केंद्र विशेषरपुर, शमसेरपुर, बोझ, हरियाबाध, चमेरबांध, मझगांई, बसौली, लालतापुर , भैसौड़ा मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। एसपी ने प्रभारियों को निर्देश दिया कि रैंप, बैरीकेटिंग, पेयजल, शौचालय, प्रकाश, फर्नीचर सहित सभी व्यवस्थाओं को चुनाव से पहले दुरुस्त कर लिया जाए। किसी भी मतदान केन्द्र पर व्यवस्थाओं में कोई कमी न रहे। रूट चार्ट से रास्तों को चैक कर लें यदि कहीं कोई अवरोध है तो उसे दूर कर लें। क्षेत्र में यदि कोई विवाद है तो उसे समय से निस्तारित कर लें। संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुये पूर्ण निष्पक्षता से कार्य करें और मतदान केंन्द्रों व मतदेय स्थलों की व्यवस्थाओं को पूर्ण कर बेहतर बनाएं। इस कार्य में कोई भी शिथिलता न बरती जाए।
एएसपी के निरीक्षण के दौरान इंस्पेक्टर नौगढ़ राम उजागीर, थानाध्यक्ष चकरघट्टा राजेश सरोज, चौकी प्रभारी मझगावां भैरव नाथ यादव भी मौजूद थे।