लकड़हारे ने वनकर्मियों पर धारदार हथियार से किया हमला, कई वनकर्मी घायल

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील क्षेत्र के लौवारी खुर्द गांव स्थित वन विभाग के वनरक्षक मनीष गुप्ता संदीप रामचरित्र सिंह वन दरोगा ओंकार नाथ शुक्ला वन दरोगा निर्भय सिंह वनरक्षक इत्यादि लोगों ने गश्त करने गए थे। तभी देखा कि लौवारी बीट मूसा खान ब्लॉक 24 से कुछ लकड़हारे लकड़ी काटकर लेकर जा रहे थे
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील क्षेत्र के लौवारी खुर्द गांव स्थित वन विभाग के वनरक्षक मनीष गुप्ता संदीप रामचरित्र सिंह वन दरोगा ओंकार नाथ शुक्ला वन दरोगा निर्भय सिंह वनरक्षक इत्यादि लोगों ने गश्त करने गए थे। तभी देखा कि लौवारी बीट मूसा खान ब्लॉक 24 से कुछ लकड़हारे लकड़ी काटकर लेकर जा रहे थे तो सभी लोग सरकारी गाड़ी से मौके पर पहुंच गए और उन लकड़हारों को जब रुकवाने लगे तो उन सभी लकड़हारे ने गाली गलौज करना शुरू कर दिया।



इसी बीच जब वन विभाग के लोग लोग गाड़ी से उतर कर उनकी साइकिल को रोकने की कोशिश करने लगे तभी सुरेंद्र, घनश्याम, सूरज, गोविंद, रजिंदर, सीता इत्यादि लोगों ने धारदार हथियार से जान से मारने की कोशिश की और कुल्हाड़ी से प्रहार करना शुरू किया। इसी बीच मनीष गुप्ता, वीरेंद्र प्रताप, निर्भय सिंह, ओंकार नाथ शुक्ला और संदीप के ऊपर प्रहार करने लगे।

वन रक्षकों का कहना है कि भू माफिया सुरेश, घनश्याम, संजय, सूरज, गोविंद, रजिंदर इत्यादि लोगों ने लौवारी खुर्द गांव के समीप लकड़ियां काट कर दो साइकिल पर लादकर लेकर जा रहे थे। तभी वन कर्मी पहुंच कर रुकवाने लगे तभी सभी लकड़हारे एक मत हो कर सभी वन कर्मियों पर हमला कर दिया। इसमें कई वन कर्मी घायल हो गए और कुछ वाचर भी घायल हो गए हैं, जिनका प्राथमिक उपचार नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है।

इसके साथ साथ उन लकड़हारे की लकड़ियां व दो साइकिलें भी जब्त करके जय मोहनी रेंज में रख दी गई हैं और सभी वन कर्मी नौगढ़ थाना प्रभारी राम उजागीर को 8 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के लिए लिखित तहरीर दे दिया है।