शराब ओवर रेटिंग की खबर लिखने पर पत्रकार पर हमला

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चन्दौली जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र के कस्बे में देशी व अंग्रेजी शराब की दुकानों की ओवर रेटिंग की खबर न्यूज़पेपर में प्रकाशित करने वाले पत्रकार को जान से मारने की कोशिश किए और लात घुसो से बुरी तरह से पीटकर जख्मी कर दिया गया। लोगों की मदद से जख्मी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चन्दौली जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र के कस्बे में देशी व अंग्रेजी शराब की दुकानों की ओवर रेटिंग की खबर न्यूज़पेपर में प्रकाशित करने वाले पत्रकार को जान से मारने की कोशिश किए और लात घुसो से बुरी तरह से पीटकर जख्मी कर दिया गया।

लोगों की मदद से जख्मी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सकों ने इलाज किया। पीड़ित पत्रकार नौगढ़ थाने में तहरीर देकर सुरेश व राजेश के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

पीड़ित पत्रकार का कहना है कि तहरीर के आधार पर पुलिस कार्यवाही में हिला हवाली कर रही है।

बताया जाता है कि देशी व अंग्रेजी शराब ठेकेदारों ने लॉकडाउन के बाद देसी शराब व अंग्रेजी शराब और ठंडीबीयर के सेल्समैन ने ओवर रेटिंग करके मनमाना रेट पर वसूली करने में लगे है । जिसका खबर न्यूज़ पेपर मे प्रकाशित होने के बाद गुस्से में सेल्समैन सुरेश राम ,अनिल शर्मा और राजेश ने मील कर पत्रकार प्रदीप कुमार केशरी को घर से जबरदस्ती खींचकर लात घुसा से पीटकर जख्मी कर दिया ।लोगों ने मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव करके छुड़ाया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।


इस संबंध में नौगढ़ थाना प्रभारी राम उजागीर ने बताया कि इस मामले में पीड़ित के द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।

इस संबंध में आबकारी निरीक्षक ओमकार ने बताया कि अभी तक ऐसी कोई मेरे पास शिकायत नही प्राप्त है ।यदि ओवर चार्जिंग का मामला है तो जांच कर संबंधित ठेकेदारों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।