महिला पर जानलेवा हमला, अब मिल रही है जान से मारने की धमकी
खेत में भैंसों को चराने से मना करने पर महिला को बेरहमी से पीटा
होने लगी खून की उल्टी
थाने में मुकदमा लिखाने पर मनबढों ने धमकी
राजकुमारी को दी है जान से मारने की धमकी
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में अपने खेत की रक्षा करने के प्रयास में एक महिला को बर्बरता का शिकार होना पड़ा। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के मैरहवा, चमेरबांध की निवासी राजकुमारी पर उस समय जानलेवा हमला किया गया, जब उसने अपनी बजरी की फसल में भैंसों को चराने से रोकने की कोशिश की।
थाना चकरघटृटा दिए गए प्रार्थना पत्र में राजकुमारी ने बताया है कि 2 सितंबर की शाम, जब उसने खेत में घुसकर फसल बर्बाद कर रही भैंसों को देखा, तो खेत के सामने बैठे राम जन्म, राम आशीष और मनोज से भैंसों को खेत से हटाने को कहा, इस पर आरोपियों ने न केवल उसे लाठी-डंडों से पीटा, बल्कि उसके बाजू पर दांत, नाखून से काट भी लिया। इस हमले में आरोपियों के साथ आईं महिलाएं—संगीता, रीता और पार्वती—ने भी हमला किया। उन्होंने राजकुमारी को जमीन पर पटककर उसके सीने पर चढ़ गई, जिससे उसकी हालत इतनी बिगड़ गई कि उसे खून की उल्टी होने लगी। स्थिति गंभीर होने पर उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
राजकुमारी और उसके पति राजनाथ, जो उसे बचाने आए थे, दोनों ही इस हमले में बुरी तरह घायल हुए हैं। राजकुमारी ने पुलिस को बताया कि हमलावरों ने उसे धमकी दी कि अगर उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई, तो उसे अपनी जान गंवानी पड़ेगी। इस घटना ने स्थानीय लोगों को झकझोर दिया है, और वे दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
पीड़िता ने भी न्याय की गुहार लगाई है और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।