झुमरिया गांव में आजाद समाज पार्टी का सदस्यता अभियान जोर-शोर से शुरू
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में आजाद समाज पार्टी (ASP) का सदस्यता अभियान जोर-शोर से शुरू हो गया है। गुरुवार को झुमरिया गांव में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और ASP की नीतियों की जानकारी प्राप्त की।
आजाद समाज पार्टी को समर्थन देने का वादा करते हुए उपस्थित लोगों ने आगामी चुनावों में खुलकर हिस्सा लेने का संकल्प लिया। ASP की विचारधारा और जनता के हितों के प्रति समर्पण ने कई पुराने राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों को प्रभावित किया। इस सदस्यता अभियान में बसपा और सपा से जुड़े कई नेताओं ने ASP की सदस्यता ली।
आजाद समाज पार्टी के जिला सचिव श्याम सुंदर और अन्य प्रमुख पदाधिकारियों रामचंद्र राम, प्रदीप कुमार, चंद्रभान आदि की मौजूदगी में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। ASP के इस सदस्यता अभियान में कार्यकर्ताओं और समर्थकों का भी उत्साहपूर्ण योगदान देखने को मिला, जिससे पार्टी की आगामी चुनावी तैयारियों को मजबूती मिली है।