नौगढ़ के 75 आंगनबाड़ी केंद्रों पर मनाया गया बाल महोत्सव, बच्चों ने की मस्ती, फोड़े गुब्बारे, चटनी-समोसे का लिया मजा
नौगढ़ तहसील में बाल मेले का आयोजन
बाल विकास एवं बेसिक शिक्षा विभाग की पहल
काफी खुश दिखे आज के दिन बच्चे
चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील में बाल विकास एवं बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा गुरुवार को 75 आंगनबाड़ी केंद्रों पर बाल मेले का आयोजन किया गया। इस मौके पर छोटे बच्चों ने विभिन्न खेलों और गतिविधियों में भाग लेकर आनंद उठाया और नाश्ते में मिले समोसे व चटनी का लुत्फ उठाया।
बच्चों ने नींबू दौड़, कुर्सी दौड़, टाफी दौड़, और सांप-रस्सी जैसे खेलों में भाग लिया और गुब्बारे फोड़कर खूब मस्ती की। साथ ही, सभी बच्चों को स्वर और व्यंजन की पुस्तकें वितरित की गईं।
कंपोजिट विद्यालय बाघी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, बाल विकास परियोजना अधिकारी सरोज रानी ने कहा कि बाल्यकाल में बच्चों को रचनात्मकता सिखाने का यह एक उपयुक्त समय होता है, जिसमें बाल महोत्सव की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों को जीवन के प्रति उत्साहपूर्ण दृष्टिकोण देते हैं।
सीडीपीओ ने चंदौली समाचार को बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों और अभिभावकों में शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ाना और बच्चों की पसंद-नापसंद और आवश्यकताओं के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना था।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक रमाकांत सिंह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मीरा यादव, गंगा देवी सहित अन्य अध्यापक और अभिभावक भी उपस्थित थे।