किसान क्रेडिट कार्ड के लिए 15 प्रतिशत कमीशन मांगने की शिकायत

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चकरघट्टा थाना क्षेत्र के लोगों ने किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) न बनने पर जिलाधिकारी महोदय को दिया था। अब प्रार्थना पत्र को लेकर जांच शुरू हो गयी है। बताया जा रहा है कि नौगढ़ में केसीसी बनवाने के लिए 15 पर्सेंट कमीशन मांगा जा रहा था। इस संबंध में बताया जा रहा है कि तिवारीपुर
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चकरघट्टा थाना क्षेत्र के लोगों ने किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) न बनने पर जिलाधिकारी महोदय को दिया था। अब प्रार्थना पत्र को लेकर जांच शुरू हो गयी है। बताया जा रहा है कि नौगढ़ में केसीसी बनवाने के लिए 15 पर्सेंट कमीशन मांगा जा रहा था।


इस संबंध में बताया जा रहा है कि तिवारीपुर में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा 15 पर्सेंट कमीशन मांगे जाने के संबंध में लोगों ने जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल को पत्र के माध्यम से सूचित किया था।  लोगों ने कहा था कि हमारे क्षेत्र में एक ही बैंक है, जो केसीसी बनाता है। यह बैंक लोगों का केसीसी नहीं बना रहा है। बनाने के लिए अगर कोई बोलता है तो कहता है कि आप सभी लोग जब 15 पर्सेंट कमीशन देंगे तो ही बनाएंगे।
क्षेत्र के विभिन्न गांव के लोगों ने जिलाधिकारी महोदय को प्रार्थना पत्र के माध्यम से सूचित किया है।

प्रार्थना पत्र देने वालों में से प्रमुख रूप से मुस्तकीम, सरफुद्दीन हैदर, हिसामुद्दीन, शौकत, बनारसी, रामराज, जमालुद्दीन, सद्दाम, यीशु अमीर, हमजा, उषा देवी, जहांगीर इत्यादि लोग शामिल हैं।

यहां के रहने वाले कई गांव जैसे परसहवां, बरबसपुर, भदोही महादेव, बरवाडीह लोग इससे परेशान हैं और इसी वजह से भारत सरकार तथा कृषि विभाग की सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं।