दो करोना पॉजिटिव मिलने से पूरा बरवाडीह गांव बना हॉटस्पॉट
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके के बरवाडीह गांव में पिछले दिनों एक केस मिला था और वहीं उसी का भाई कोरोना पॉजिटिव हो गया था तो उसे भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उठाकर भोगवारे के क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती करा दिया। इसके साथ साथ पूरे गांव को हॉटस्पॉट करके बैरिकेडिंग करा दी गयी। पूरे गांव को सेनीटाइज भी किया गया।
इस संबंध में बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों पहले बरवाडीह में एक केस मिला था तो जब उसके परिवार के लोगों का जांच हुयी तो उसी का भाई भी कोरोना पॉजिटिव निकला। जिसकी वजह से पूरे गांव को बैरीकेडिंग किया गया और वही सैनिटाइज कराया गया। एडीओ पंचायत के निर्देश पर सफाई कर्मियों के द्वारा पूरे गांव को साफ सुथरा रखने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम, चकरघट्टा थाना प्रभारी राजेश सरोज, सफाई कर्मचारी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।