नौगढ़ में बड़ौदा यूपी बैंक की चौपाल, मुद्रा योजना से मिलेगा लोन, आप भी उठा सकते हैं लाभ
बड़ौदा यूपी बैंक की ओर से नौगढ़ में लगाई गई चौपाल में अधिकारियों ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में व्यवसाय के लिए लोन दिए जाने और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे में भी जानकारी दी गई।
नौगढ़ में बड़ौदा यूपी बैंक की चौपाल
मुद्रा योजना से मिलेगा लोन
आप भी उठाये लाभ
बड़ौदा यूपी बैंक की ओर से नौगढ़ में लगाई गई चौपाल में अधिकारियों ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में व्यवसाय के लिए लोन दिए जाने और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे में भी जानकारी दी गई।
चंदौली जिले के कस्बा नौगढ़ में दुर्गा मंदिर पोखरे पर बड़ौदा यूपी बैंक की ओर से चौपाल लगाई गई। अधिकारियों के द्वारा वित्तीय साक्षरता एवं सतर्कता जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत बैंक में चल रही योजनाओं के बाबत लोगों को जागरूक किया गया।
इस दौरान क्षेत्रीय कार्यालय पीडीडीयू नगर के वित्तीय परामर्शदाता एसजेड हुसैन ने चौपाल में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति, अटल पेंशन , किसान क्रेडिट कार्ड एवं रुपये डेबिट कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा, स्वयं सहायता समूह का गठन आदि के बारे में उपस्थित लोगों को विस्तार से जानकारी दिया।
इस सम्बन्ध में बड़ौदा यूपी बैंक नौगढ़ के शाखा प्रबंधक अमित निलेश ने जानकारी दिया कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में व्यवसाय के लिए लोन लिया जा सकता है।
इस चौपाल में बड़ौदा यूपी बैंक से अधिकारियों के अलावा बाघी गांव की ग्राम प्रधान नीलम ओहरी, पंकज मद्धेशिया, मनोज कुमार, रविंद्र केसरी, बेचन जयसवाल आदि लोग उपस्थित थे।