जानिए नौगढ़ में कहां लग रहा है  तीन दिवसीय बसंत मेला,  जादूगर दिखाएंगे अपना जलवा
 

बसंत मेला  का शुभारंभ 14 फरवरी, दिन बृहस्पतिवार से शुरू होगा।  सुबह नौ बजे कलश यात्रा  निकाली जाएगी। इसके पश्चात परिसर स्थित श्री पंचदेव मंदिर में जलाभिषेक कार्यक्रम संपन्न होगा।
 

संतों के साथ आ रहे हैं वाराणसी  के कमिश्नर

कौशल राज शर्मा कार्यक्रम में होंगे शामिल

तीन दिवसीय बसंत मेले का  आयोजन

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में देवखत गांव स्थित महर्षि बाल्मीकि संस्थान में शनिवार से तीन दिवसीय बसंत मेले का  आयोजन 14 फरवरी को होने जा रहा है। इसका उद्घाटन पूज्य संत रविदास वाराणसी के महंत  आचार्य भारत भूषण महाराज व चकिया विधायक कैलाश आचार्य जी करेंगे। संस्था के मंत्री अवध  बिहारी मिश्रा ने बताया कि 15 फरवरी को वार्षिक समारोह में महंत अन्नपूर्णा मंदिर के पूज्य संत महंत शंकरपुरी महाराज तथा मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद पांडे के साथ वाराणसी के  कमिश्नर कौशल राज शर्मा  मौजूद रहेंगे।


आपको बता दें कि बसंत मेला  का शुभारंभ 14 फरवरी, दिन बृहस्पतिवार से शुरू होगा।  सुबह नौ बजे कलश यात्रा  निकाली जाएगी। इसके पश्चात परिसर स्थित श्री पंचदेव मंदिर में जलाभिषेक कार्यक्रम संपन्न होगा।


बसंत मेला के दूसरे दिन 15 फरवरी शुक्रवार को  कुश्ती दंगल, निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता के साथ वाराणसी के कलाकार काला जादू का जलवा दिखाएंगे‌। वार्षिक समारोह में आए हुए अतिथि वनवासियों के साथ सहभोज भी करेंगे।

बसंत मेला में वाराणसी के प्रसिद्ध समाजसेवी अशोक सुल्थानिया के अलावा  ख्यातिलब्ध समाजसेवी नितिन मल्होत्रा के साथ रोटरी क्लब वाराणसी के अध्यक्ष रत्नेश जैन तथा भारत विकास परिषद वाराणसी की पूर्व अध्यक्षा मीना  सिंह भी मौजूद रहेंगी।