इन मांगों को लेकर नौगढ़ में क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने दिया BDO कार्यालय पर सांकेतिक धरना 

प्रधान क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को 10 लाख रुपए विकास निधि दिए जाने की मांग करते हुए कहा है कि क्षेत्र पंचायत सदस्यों को ₹5000 मासिक पेंशन और न्याय पंचायत में जनता से संवाद के लिए कार्यालय का निर्माण कराया जाए।
 

पंचायत सदस्यों ने दिया BDO कार्यालय पर सांकेतिक धरना 

 

प्रधान क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को 10 लाख रुपए विकास निधि दिए जाने की मांग करते हुए कहा है कि क्षेत्र पंचायत सदस्यों को ₹5000 मासिक पेंशन और न्याय पंचायत में जनता से संवाद के लिए कार्यालय का निर्माण कराया जाए।

चंदौली जिले के विकास खंड नौगढ़ में  प्रधान क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ के बैनर तले क्षेत्र  पंचायत सदस्यों ने मानदेय सहित विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को सांकेतिक धरना दिया। प्रधान क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ के निर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रशेखर के नेतृत्व में क्षेत्र पंचायत सदस्य खंड विकास खंड नौगढ़ कार्यालय परिसर में एकत्र हुए। बीडीसी सदस्यों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपा। 


आपको बता दें कि ज्ञापन में क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने कहा कि पंचायती  राज व्यवस्था परिकल्पना बगैर क्षेत्र पंचायत सदस्य की सार्थक भूमिका के पूर्ण नहीं हो सकती। क्षेत्र पंचायत सदस्य के अधिकार व दायित्व का दायरा बढ़ना जरूरी है। उन्होंने क्षेत्र पंचायत सदस्य को दस लाख रुपये विकास निधि दिए जाने, पांच हजार रुपये मासिक पेंशन दिए जाने, 500 रुपये मीटिंग भत्ता दिए जाने, न्याय पंचायत में जनता से संवाद के लिए कार्यालय भवन का निर्माण कराए जाने, स्वयं व स्वजन की सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस दिए जाने, दस लाख रुपये दुर्घटना बीमा किए जाने सहित कई मांगों को रखा। 


सांकेतिक धरने के दौरान प्रधान क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ के ब्लॉक कमेटी का गठन किया गया। जिसमें संरक्षक अजय त्रिपाठी, उपाध्यक्ष अमरनाथ, महासचिव बिंदु कुमार, संयोजक वीरेंद्र कुमार, महामंत्री संजय, मंत्री सीमा देवी तथा मीडिया प्रभारी राजेंद्र को बनाया गया। इस दौरान राजदेव, सोनी सियाराम सरिता संजय यादव राजेंद्र वीरेंदर सीमा जमुना छोटेलाल आदि बीडीसी सदस्य उपस्थित थे।