जानिए..नौगढ़ के इस गांव को मॉडल पंचायत बनाने के लिए खंड विकास अधिकारी मांग रहे हैं सहयोग
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ के जरहर गांव में सहभागी शिक्षण केंद्र लखनऊ के द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों और सक्रिय नागरिकों की भागीदारी के बारे में प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है। प्रशिक्षण के दौरान शनिवार को प्रशिक्षकों के द्वारा सोशल मैपिंग और गांव की समस्याओं का चिन्हिकरण किया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद यादव ने कहा कि गांव के लोग वनवासी दलित, बस्तियों की ज्वलंत समस्याओं की पड़ताल करके ग्राम प्रधान का सहयोग करें, और बेहतर ग्राम पंचायत विकास की कार्य योजना बनाकर मॉडल पंचायत बनाने में अपना सहयोग दें।
प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों ने मुख्य अतिथि को बताया कि प्राथमिक विद्यालय के भवन के ऊपर से 11000 वोल्टेज का हाईटेंशन तार लटक रहा है। जरहर गांव के जलजलवा में सड़क तथा स्वच्छ और शुद्ध पानी के लिए हैंडपंपो के पास सोख्ता गड्ढा बनाए जाने का प्रतिभागियों ने अनुरोध किया।
इस दौरान खंड विकास अधिकारी सुदामा यादव के द्वारा स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के लिए हर घर- नल योजना के तहत प्रत्येक घरों में नल लगाने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि अशोक कुमार, एडीओ आई एस बी गुरु शरण श्रीवास्तव, प्रशिक्षक सुधीर, सुनील के अलावा राकेश कुमार, लल्लू, दशरथ, बुन्दालाल , त्रिभुवन प्रसाद, सिमित्री, निर्मला, सुरसती, पुष्पा, बीरबल, प्यारी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।