नौगढ़ इलाके में मनमाने रेट पर बेची जा रही है ठंडी बीयर, कोई देखने वाला नहीं

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के नौगढ़ मार्केट में स्थित बियर की दुकान पर दुकानदार के द्वारा मनमाने रेट पर बीयर बेची जा रही है ।बियर की डब्बे पे प्रिंट 130रु छपी है। लेकिन 150 की बेची जा रही है। दुकानदार से पूछने पर जवाब देता है कि नौगढ़ में कई लोगों को खर्चा देना पड़ता है। पुछा
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के नौगढ़  मार्केट में स्थित बियर की दुकान पर दुकानदार के द्वारा मनमाने रेट पर बीयर बेची जा रही है ।बियर की डब्बे पे प्रिंट 130रु छपी है। लेकिन 150 की बेची जा रही है। दुकानदार से पूछने पर जवाब देता है कि नौगढ़ में कई लोगों को खर्चा देना पड़ता है। पुछा गया कि किसको  खर्चा देते है हो तो दुकानदार नाम बताने से ईनकार दर देता है।
इस संबंध में बताया जाता है कि मौके पर पहुंच कर दुकानदार से जब बियर का रेट पूछा गया तो दुकानदार द्वारा बताया गया कि डेढ़ सौ की बियर मिलेगी तो दुकानदार से जब पूछा गया कि बियर पर प्रिंट तो ₹130 ही लिखा गया है तो आप अधिक क्यों मांग रहे हैं तब दुकानदार द्वारा जवाब दिया गया कि इस नौगढ़ में इतना खर्चा देना पड़ता है कि रेट पर बेचने के बाद बचत ही नहीं होती है।
इसीलिए ठेकेदार का निर्देश है कि आप रेट से अधिक दाम पर बियर बेचिए इसीलिए हम अधिक मुल्य पर बेच रहे हैं लेना हो तो लीजिए नहीं तो यहां से जाइए ऐसा जवाब देते हुए भगा देता है। दुकानदार से सभी ग्राहक मायूस होकर अधिकारियों से संपर्क करते हैं। तो कोई भी अधिकारी कार्यवाही करने के लिए सक्षम नहीं होते हैं नौगढ़ की सभी शराब की दुकानों का भी यही स्थिति बनी हुई है।