कन्या सुमंगला योजना में अब तक चंदौली के 7596 लाभार्थियों को लाभ देने की तैयारी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
कन्या सुमंगला योजना के तहत जिले में 7596 लाभार्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं विभाग की तरफ से भी 5122 आवदेन ऑनलाइन फीडिंग की गई है। इसमें निरंतर प्रगति भी हो रही है। इस योजना में कन्याओं को 15 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
प्रदेश सरकार की तरफ से कन्याओं की आर्थिक सहायता करने के लिए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना शुरू की गई है। योजना के तहत बेटियों के जन्म से लेकर ग्रेजुएशन की पढ़ाई तक 15 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसमें बालिका के जन्म होने पर दो हजार रुपये की सहायता दी जाएगी। वहीं बालिका के एक वर्ष पूर्ण टीकाकरण के बाद एक हजार और कक्षा एक में प्रवेश करने के बाद दो हजार मिलेगा। जबकि कक्षा छह में प्रवेश के उपरांत दो हजार रुपये व कक्षा 9 में प्रवेश के बाद तीन हजार और बालिका के 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात स्नातक अथवा डिलोमा कोर्स में प्रवेश लेने पर पांच हजार रुपये मिलेगा।
इसके लिए आवेदक को जन्म प्रमाण पत्र, टीकाकरण से सम्बंधित प्रमाण पत्र और कक्षा एक में प्रवेश, कक्षा छह, नौ और स्नातक व डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश सम्बंधित दस्तावेज लगाने होंगे। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आरम्भ हो चुकी है। जिले में अब तक 7596 लाभार्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हुआ है।
वहीं 5122 आवदेनों को विभाग की तरफ से आनलाइन फीडिंग की गई है। इसमें दिन प्रतिदिन बढ़ोत्तरी भी होती जा रही है। जिला प्रोवेशन अधिकारी इंद्रावती यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना प्रदेश में शुरू की गयी नई योजना है।
योजना का उद्देश्य प्रदेश की कन्याओं की आर्थिक सहायता करना है। यह सहायता बालिका के जन्म से लेकर उसकी उच्च शिक्षा के लिए समय-समय पर दी जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू है।