बाइक सवार सोनू को पिकअप ने कुचला, ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर
 

 

चंदौली जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र के बसौली मोड़ के निकट शुक्रवार की देर शाम तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया। इससे उसे गंभीर चोटें आईं। घायल युवक को 108 एंबुलेंस पर लादकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ लाया गया। जहां हालत की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद ट्रॉमा सेंटर बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। 


बताते चलें कि झुमरिया गांव का सोनू (25) रावर्टसगंज में होटल पर काम करता है। वीकेंड लॉक डाउन के कारण शनिवार को देर शाम बाइक से रावर्टसगंज से अपने घर आ रहा था। बताया जाता है कि जब वह थाना क्षेत्र के मरवटिया के पास बसौली मोड़ के निकट पहुंचा, तो इसी बीच उधर से गुजर रहे पिकअप ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इससे उसका दांया पैर तीन हिस्सों में टूट गया है और उसे गंभीर चोटें भी आयी। 

सड़क पर गिरे खून से लथपथ सोनू की चीख-पुकार सुनकर लोग दौड़े आये लोगों द्वारा डायल 108 की एंबुलेंस पर लादकर सीएचसी नौगढ़ ले आए, जहां हालत की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों के द्वारा उसे ट्रॉमा सेंटर बीएचयू वाराणसी के लिए  रेफर कर दिया  है।