नौगढ़ में तेज रफ्तार पिकअप से बड़ा हादसा, बेटी गंभीर रूप से घायल
चंदौली में ससुर की तेरही से लौट रहा था मंगल बिंद
सुरहुरिया मोड़ के पास हुआ हादसा
हादसे में दंपति और बेटी गंभीर रूप से घायल
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल किया रेफर
चंदौली जिले के नौगढ़–चकिया मुख्य मार्ग पर सुरहुरिया मोड़ के पास तेज रफ्तार और अनियंत्रित पिकअप ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पत्नी और उसकी नाबालिग बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। सबसे ज्यादा चोट बेटी को आई है जिसका सिर बुरी तरह फट गया और चेहरे पर भी गहरे घाव हो गए। डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत देखते हुए तत्काल जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस दर्दनाक हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोग मदद को दौड़ पड़े।
आपको बता दें कि पंचायत बाघी निवासी मंगल बिंद अपनी पत्नी दीपा और पुत्री तेतर को लेकर चंदौली जिले के ड्योढ़ी गांव गया हुआ था। वहां वे अपने ससुर की तेरही में शामिल होने के लिए दो दिन पहले पहुंचा। सोमवार को जब वह कार्यक्रम खत्म कर घर लौट रहा था, तभी रास्ते में यह बड़ा हादसा हुआ। सुरहुरिया मोड़ के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप अचानक अनियंत्रित होकर बाइक में भिड़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पत्नी और बफने सड़क किनारे गहरे गड्ढे में जा गिरीं, जबकि मंगल बिंद सड़क पर ही घायल होकर तड़पने लगे। हादसे के बाद आसपास का माहौल दहशत में बदल गया।
राहगीरों की सूझबूझ से बची तीनों की जान
टक्कर की आवाज सुनते ही आसपास मौजूद लोग मौके पर दौड़े और घायलों को बाहर निकाला। बाइक सड़क पर क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी थी जबकि दंपति और उनकी बेटी गड्ढे में पड़े कराह रहे थे। ग्रामीणों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को फोन किया और प्राथमिक उपचार के इंतजाम में जुट गए। कुछ ही देर में एंबुलेंस पहुंची और तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ लाया गया। राहगीरों की तत्परता से तीनों की जान बच सकी, वरना हादसा और भी गंभीर हो सकता था।
बेटी की हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में चिकित्सक डॉ. नीरज कुमार ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। डॉक्टरों ने बताया कि दंपति को हल्की चोटें आई हैं और इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। लेकिन उनकी पुत्री तेतर की हालत गंभीर है। उसके सिर पर गहरा जख्म है और चेहरे पर कई जगह चोटें आई हैं। रक्तस्राव रोकने के बाद भी हालत बिगड़ती देख डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन और ग्रामीणों का कहना है कि तेज रफ्तार और लापरवाही से चल रहे पिकअप वाहनों पर सख्ती न होने से लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं।