नौगढ़ में बाइक सवारों की नीलगाय से टक्कर, एक की मौत, दो साथी हुए घायल
औरवाटाड़ से लौटते वक्त हुआ दर्दनाक हादसा
दुर्गाकुंड के रहने वाले हेमंत चौरसिया चली गई जान
दो साथी घायल हालत में पहुंचे जिला अस्पताल
चंदौली जिले के नौगढ़-चकिया मार्ग पर लौवारी गांव के पास एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जब बाइक सवार तीन युवक पिकनिक से लौटते समय सड़क पर अचानक आ गई नीलगाय से टकरा गए। इस भीषण टक्कर में दुर्गाकुंड, वाराणसी के रहने वाले हेमंत चौरसिया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई, और आसपास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े।
दुर्गाकुंड (वाराणसी) निवासी हेमंत चौरसिया, सत्यम बिन्द (कतुआपुरा, वाराणसी) और सागर पटेल (फत्तेपुर, मिर्जापुर) रविवार को औरवाटाड़ जलप्रपात पर पिकनिक मनाने गए थे। शानदार पिकनिक के बाद शाम को वे बाइक से घर लौट रहे थे, तभी लौवारी गांव के पास अचानक एक नीलगाय सड़क पर आ गई। नीलगाय से बचने की कोशिश में उनकी बाइक नियंत्रण से बाहर हो गई और तीनों बाइक सवार उससे टकरा गए।
इस दुर्घटना में सत्यम बिन्द का हाथ बुरी तरह फ्रैक्चर हो गया, जबकि सागर पटेल के सिर में गंभीर चोटें आईं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही नौगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी भेजा, जहां डॉक्टरों ने हेमंत को मृत घोषित कर दिया। सत्यम और सागर को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया।
थाना प्रभारी कृपेन्दर प्रताप सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा ने चंदौली समाचार को बताया कि हादसे की जानकारी परिजनों को दे दी है। हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है और लोग इस दर्दनाक घटना को लेकर हैरान हैं।