नौगढ़ में यूरिया खाद की हो रही है कालाबाजारी, सचिव बेच रहा है ₹500 की बोरी
खबर मिलते ही सुबह-सुबह पहुंचे एसडीएम
दोपहर में सोसाइटी बंद कर भागा सचिव
कालाबाजारी का खेल देख भड़क गई भीम आर्मी
कल से धरना प्रदर्शन का किया है ऐलान
चंदौली जिले की तहसील नौगढ़ में किसानों की पसीने की कमाई से खरीदी जाने वाली खाद भी अब ब्लैक में बिक रही है। कालाबाजारी की शिकायत पर शुक्रवार की सुबह एसडीएम विकास मित्तल बोझ प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र पर औचक निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान स्टॉक रजिस्टर, खाद की उपलब्धता और किसानों से जानकारी ली गई। एसडीएम ने साफ चेतावनी दी कि यूरिया खाद सरकारी दर पर ही वितरित किया जाए। लेकिन दोपहर तक हालात बदल गए—सोसाइटी बंद कर सचिव मौके से फरार हो गया। इसके बाद भीम आर्मी संगठन के लोग पहुंच गए और शनिवार से धरना-प्रदर्शन का ऐलान कर दिया।
किसानों ने लगाए गंभीर आरोप
दोपहर बाद पहुंचे भीम आर्मी संगठन के जिला संरक्षक रामचंद्र राम को किसानों ने बताया कि सचिव संतोष कुमार यादव खुलेआम ब्लैक कर रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि रात के अंधेरे में पिकअप पर लादकर खाद मधुपुर मार्केट और अन्य स्थानों पर सप्लाई की जाती है। इतना ही नहीं, किसानों ने आरोप लगाया कि अंगूठा लगवाने के बाद एक बोरी थमाई जाती है और रजिस्टर में पांच बोरी दर्ज की जाती है। बाकी यूरिया बाजार में ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है। किसान बताते हैं कि सरकारी दर ₹266 प्रति बोरी तय है, लेकिन यहां किसानों से ₹500 तक वसूला जा रहा है।
पंचायत बोझ के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम रूप मौर्य ने कहा कि सचिव कोई पारदर्शिता से काम नहीं करता। जब सवाल किया जाता है तो कहता है – “यह मेरी सोसाइटी है, चाहे जैसा करूँ, किसी को जवाबदेह नहीं हूँ। पंचायत चुप्पेपुर प्रधान प्रतिनिधि अजय कुमार कोल ने आरोप लगाया कि सचिव कई बार जनप्रतिनिधियों को भी अपशब्द कह चुका है। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि (सेक्टर संख्या-1) डॉ. विजयमल ने कहा कि सचिव यहां के पात्र किसानों का हक मारकर खाद बाहर सप्लाई करता है। वहीं उदितपुर सूर्रा के अचल यादव ने साफ कहा – “इनकी गतिविधियों से किसान त्रस्त हैं, भ्रष्टाचार में मुकदमा दर्ज कर इनको तत्काल यहां से हटाया जाए।”
भीम आर्मी शनिवार से बैठेगी धरने पर
भीम आर्मी जिला संरक्षक रामचंद्र राम ने चंदौली समाचार से कहा कि किसानों की आवाज दबने नहीं दी जाएगी। सचिव की मनमानी बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने घोषणा की कि शनिवार (06-09-2025) से पूरी भीम आर्मी संगठन सोसाइटी के गेट पर धरना-प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि जब तक किसानों को न्याय और सचिव पर कार्रवाई नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा।
प्रशासन पर बड़ा सवाल
आजाद समाज पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अवधेश कुमार भारती ने कहा कि किसानों और जनप्रतिनिधियों के गंभीर आरोपों के बाद भी अब तक सिर्फ चेतावनी देकर मामले को निपटाया जा रहा है। बड़ा सवाल यही है कि किसानों के हक की खाद ब्लैक में बिक रही है, पिकअप से रात में सप्लाई हो रही है, अंगूठा लगवाकर फर्जी बोरी दर्ज हो रही है—फिर भी सचिव संतोषयादव पर अब तक कड़ी कार्रवाई क्यों नहीं हुई? क्या प्रशासन सिर्फ औचक निरीक्षण और चेतावनी तक ही सीमित रहेगा या सच में किसानों को न्याय दिलाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे