अनियंत्रित बोलेरो विद्युत के खंभे से टकराई, बाल-बाल बचे ड्राइवर व मालिक
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नौगढ़-मध्दुपुर मार्ग पर मंगलवार को शाम में मझगाई के सहरसताल के आगे अनियंत्रित होकर बोलेरो बिजली के खंभे से टकरा गई। इसमें वाहन क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि चालक सहित सवार लोग बाल-बाल बच गए।
बता दें कि नौगढ़ थाना क्षेत्र के अमृतपुर गांव निवासी तारकेश्वर पुत्र लालमनी अपनी बोलेरो से सोनभद्र जिले के मद्धूपुर बाजार में कुछ आवश्यक कार्य के लिए अपने घर से जा रहे थे। इसी बीच बोलेरो का आगे का चक्का ब्लास्ट हो गया। इसके बाद वाहन अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे में जा टकराया।
गाड़ी बिजली के खंभे को तोड़ते हुए पुलिया में टकरा गई, जिससे बोलेरो में बैठे लोग बाल बाल बच गए, लेकिन बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गयी ।
बोलेरो के चालक विनोद का कहना है कि बोलेरो के आगे का चक्का ब्लास्ट होने के बाद उसने बड़ी कोशिश की पर बोलेरो गति में होने से बिजली के पोल और पुलिया में जाकर टकरा गई। पर इसमें मझगाई निवासी चालक विनोद व वाहन स्वामी बाल-बाल बच गए हैं।