नौगढ़ के समाधान दिवस में गूंजा घूसखोरी का मुद्दा, वीडियो और ऑडियो की रिकॉर्डिंग की गयी पेश
नौगढ़ में समाधान दिवस का आयोजन हुआ
अमरदहां निवासी रंजीत ने गंभीर शिकायत दर्ज की
जमीन पैमाइश में अधिकारियों पर रिश्वत का आरोप
रिकॉर्डिंग के साथ प्रस्तुत की शिकायत का सबूत
चंदौली जिले में शनिवार को नौगढ़ तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में अमदहां निवासी रंजीत कुमार ने गंभीर शिकायत दर्ज कराई। रंजीत ने बताया कि उसकी जमीन धारा 24 के अंतर्गत पैमाइश के लिए 6 मार्च को आवेदन किया गया था। इसके बावजूद अधिकारियों ने फाइल भेजने में विलंब किया और कहा कि “पैसा देंगे तभी फाइल भेजेंगे”। रंजीत ने आरोप लगाया कि इस पूरी बातचीत की रिकॉर्डिंग उनके पास है।
इस मौके पर सभागार में अपर जिलाधिकारी रतन वर्मा ने 25 प्रार्थना पत्रों की समीक्षा की। इसमें राजस्व विभाग, वन विभाग और अन्य मामलों के प्रार्थना पत्र शामिल थे। मौके पर ही दो प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। शेष प्रार्थना पत्रों के लिए एडीएम ने एक सप्ताह में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया।
समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी विकास मित्तल, तहसीलदार अनुराग सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी नामेन्द्र कुमार रावत, नायब तहसीलदार प्रभु नारायण सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने स्पष्ट कहा कि भूमि मामलों में राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीमें मौके पर जाकर निस्तारण करें, ताकि फरियादियों को बार-बार तहसील का चक्कर न लगाना पड़े।
सदर तहसील परिसर में आयोजित इस समाधान दिवस में जिले की अन्य पाँच तहसीलों से कुल 202 मामले आए, जिनमें से 21 का मौके पर ही निस्तारण किया गया।