नौगढ़ में बहने वाली है सड़क, बरवाडीह- सोनभद्र को जोड़ने वाली सड़क की पुलिया टूटी
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में लगातार मूलाधार बारिश से बरवाडीह तालाब के पास सोनभद्र (रावर्टसगंज) को जोड़ने वाली पक्की सड़क के बीच बने पुलिय़ा के क्षतिग्रस्त हो जाने से आवागमन अवरुद्ध हो गया है।
ग्राम प्रधान राधिका पाल ने चंदौली समाचार को बताया कि रात की बरसात में सड़क के बीच बनी पुलिया का एक हिस्सा पानी के तेज उफान से टूट कर बह गया है, था। दूसरी पुलिया भी सड़क सहित धसक कर बहने वाली है।
आपको बता दें कि बरवाडीह गांव के मुख्य सड़क से सोनभद्र को जोड़ने वाले इस सड़क से क्षेत्र के पढ़ने वाले बच्चे, मजदूर कार्य करने के लिए चतरा, सोनभद्र आवागमन करते है, क्षतिग्रस्त पुलिया पूरी तरह बहने से ग्रामीणों का सम्पर्क और अवरुद्ध हो चुका है। गांव वालों को दूसरे रास्ते 20 किमी की दूरी तय कर अपने कार्य को अंजाम देने की मजबूरी बन जाएगी।
इस सम्बन्ध में खंड विकास अधिकारी सुदामा यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत के कोटे से यह कार्य तत्काल कराना संभव नहीं है। इस प्रोजेक्ट में बड़े धनराशि की आवश्यकता है, जो ब्लाक के अधिकार में नहीं है। जिला स्तरीय अधिकारियों को इस मामले से अवगत कराया जाएगा।