BSA की फटकार के बाद नींद से जागे ABSA, रंगाई पुताई ना होने पर हेड मास्टरों को चेतावनी

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रत्येक परिषदीय विद्यालयों में कंपोजिट ग्रांट भेजा है, लेकिन विद्यालयों का अनुरक्षण और रंग रोगन का कार्य नहीं कराया गया है। जबकि लॉकडाउन में ही महा निदेशक बेसिक शिक्षा के द्वारा रंग रोगन कराने का निर्देश जारी हुआ है। इसके पीछे खंड शिक्षा अधिकारी नौगढ़
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रत्येक परिषदीय विद्यालयों में कंपोजिट ग्रांट भेजा है, लेकिन विद्यालयों का अनुरक्षण और रंग रोगन का कार्य नहीं कराया गया है। जबकि लॉकडाउन में ही महा निदेशक बेसिक शिक्षा के द्वारा रंग रोगन कराने का निर्देश जारी हुआ है। इसके पीछे खंड शिक्षा अधिकारी नौगढ़ की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है।

विकासखंड नौगढ़ में संचालित प्राथमिक विद्यालयों की संख्या 95 तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों की संख्या 45 है जिनके रंग रोगन व अनुरक्षण के लिए धनराशि एसएमसी के खाते में उपलब्ध कराई गई है लेकिन हेड मास्टर बिना रंग रोगन कराये ही पूरी धनराशि घटक चुके हैं।

नौगढ़ क्षेत्र के अधिकांश प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों का रंग रोगन हुए काफी समय बीत चुका है और भवन की इमारतें काफी गंदी हो चुकी हैं । वही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह की माने तो कंपोजिट ग्रांट की धनराशि सभी विद्यालयों को भेजी जा चुकी है और यह धनराशि खाते से हेड मास्टर निकाल भी चुके हैं । ऐसे में सवाल यह उठता है कि विद्यालय के रंग रोगन का कार्य हेड मास्टर क्यों नहीं करा रहे हैं यह पैसा आखिर किसके इशारे पर बंदरबांट हुआ है। पूरे मामले में खंड शिक्षा अधिकारी, ए आर पी चुप्पी साधे हुए हैं।

कस्बा नौगढ़ के कंपोजिट ग्रांड विद्यालय नौगढ़ तथा बसौली, मरवटिया तथा कुछ अन्य विद्यालयों की बात की जाए तो यह विद्यालय अभी तक अपवाद साबित हुए हैं यहां के हेड मास्टरों ने रंग रोगन की धनराशि से विद्यालय में चुना नहीं बल्कि व्हाइट सीमेंट से पुताई कराई है, महंगे पेंट का इस्तेमाल किया है जो दूर से चमकता हुआ दिखाई देता है। यहां के हेडमास्टर से अन्य मास्टरों को सीख लेनी चाहिए ।

मुख्यमंत्री के सीएम पोर्टल पर शिकायत के बाद नींद से जागे तथा बंदरबांट में शामिल खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद यादव ने आनन-फानन में बीते 14 सितंबर को सभी विद्यालय के हेड मास्टरों को रंग रोगन कराने के आदेश दिए हैं।