नौगढ़ में भैंस को बचाने में बस जंगल में घुसी, यात्रियों की जान बाल-बाल बची
राबर्ट्सगंज से नौगढ़ आ रही थी बस
बस से टक्कर के बाद भैंस की चली गई जान
जेसीबी की मदद से बस को जंगल से बाहर निकाला गया
चंदौली जिले की नौगढ़ तहसील क्षेत्र में रविवार को सायंकाल एक बड़ा हादसा टल गया, जब राबर्ट्सगंज से नौगढ़ आ रही तेज रफ्तार बस अचानक एक भैंस को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर महुअरिया जंगल में जा घुसी। इस घटना में सभी यात्रियों की जान सुरक्षित रही, लेकिन भैंस की मौत हो गई। यात्रियों में दहशत फैलने के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
मामले में बताया जा रहा है कि राबर्ट्सगंज से आ रही रेनू नाम की बस के चालक रामू के सामने अचानक दौड़ती भैंस को बचाने की कोशिश में बस अनियंत्रित होकर जंगल में घुस गई। राहत की बात यह रही कि बस किसी पेड़ या गड्ढे से टकराई नहीं, जिससे संभावित हादसा टल गया। हालांकि, घटना के बाद यात्रियों में भय और आक्रोश फैल गया और वे चालक पर नाराजगी जताने लगे।
जेसीबी की मदद से बस को जंगल से बाहर निकाला गया
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। जेसीबी की मदद से बस को जंगल से बाहर निकाला गया। कुछ समय के लिए इस मार्ग पर यातायात प्रभावित रहा, लेकिन पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए मार्ग को जल्दी ही फिर से बहाल कर दिया।