महिला हिंसा बंद करो, नौगढ में निकला महिला हिंसा के विरोध में कैंडल जुलूस
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में महिला हिंसा विरोध पखवारा और स्त्री-पुरुष बराबरी के लिए चलाये जा रहे 16 दिवसीय अभियान के तहत शुक्रवार को विभिन्न संगठनों के सहयोग से मोमबत्ती जुलूस निकाला गया।
प्रमुख प्रतिनिधि और सीओ ने किया शुभारंभ
चुप्पी तोड़ो हिंसा रोको का लगा नारा
स्त्री-पुरुष बराबरी के लिए चलाये जा रहा है 16 दिवसीय अभियान
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में महिला हिंसा विरोध पखवारा और स्त्री-पुरुष बराबरी के लिए चलाये जा रहे 16 दिवसीय अभियान के तहत शुक्रवार को विभिन्न संगठनों के सहयोग से मोमबत्ती जुलूस निकाला गया।
ग्राम्या संस्थान की ओर से सायंकाल निकाले गए जुलूस को ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत उर्फ सुड्डू सिंह, सीओ आपरेशन कृष्ण मुरारी शर्मा ने रवाना किया। मोमबत्ती जुलूस के माध्यम से किशोरियों ने महिलाओं को बराबरी का हक देने की आवाज बुलंद की। इस दौरान हाथों में मोमबत्ती लिए लोगों ने महिला हिंसा बंद करो, हर महिला का है अधिकार, हिंसा मुक्त हो घर-परिवार, चुप्पी तोड़ो-हिंसा रोको के नारे लगाते हुए बाजार का भ्रमण किया।
महिला स्वास्थ्य अधिकार मंच की कोऑर्डिनेटर नीतू सिंह ने चंदौली समाचार से कहा कि महिलाओं पर होने वाली हिंसा के विरोध में नौगढ़ तहसील क्षेत्र में 25 नवंबर से 16 दिसंबर तक अभियान चलाया जा रहा है। महिला हिंसा रोकने के लिए अनेक कानून बनाए गये हैं। हमें उन कानूनों को जानना होगा। संचालन रामविलास और त्रिभुवन ने किया।
रैली में बाघी, बटौवा, झुमरिया, अमदहॉ, मझगाई, तेंदुआ, मझगावॉ, डुमरिया, सोनवार, औराही, जयमोहनी लालतापुर, डुमरिया बोझ से आए सुहानी, काजल, स्नेहा, राहुल, गणेश, सुनील, जयप्रकाश, श्री राम आदि लोग शामिल रहे।