नौगढ में छठ घाट का अधिकारियों ने किया दौरा, महिलाओं के चेंजिंग रूम बनाने का आदेश
नौगढ में छठ घाट पर पहुंचे CDO, ASP के साथ SDM
महिलाओं के लिए बनेगा चेंजिंग रूम
रात में भी महिला पुलिस की तैनाती
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में दुर्गा मंदिर पोखरा पर छठ पर्व की तैयारी और सुरक्षा के इंतजाम को लेकर पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी सुरेंद्रनाथ सिंह और एएसपी सुखराम भारती को प्रधान नीलम ओहरी ने बताया कि छठ घाट पर महिलाएं रात में भी रहती है और दूसरे दिन सायं काल घर जाती है। इस पर एएसपी ने महिला पुलिस के साथ एक टुकड़ी पीएसी बल तैनात करने को कहा है।
मुख्य विकास अधिकारी व एएसपी ने अधीनस्थों को निर्देश दिया की छठ घाट के आस-पास गोताखोर तथा निगरानी में पुलिस के जवानों को पूरा तरह से मुस्तैद करना होगा। अधिकारियों ने छठ घाट का भ्रमण करते हुए प्रकाश, पीने के पानी का इंतजाम करने को कहा। उन्होंने मौजूद प्रधान प्रतिनिधि दीपक गुप्ता को हजारों की संख्या में व्रती महिलाओं-पुरुषों की भीड़ को देखते हुए उनके वस्त्र बदलने का एक चेंजिंग रूम अलग से बनाने को कहा।
एएसपी ने पूरी रात घाट पर महिलाओं के उपस्थिति रहने जानकारी होने पर उनकी सुरक्षा के लिए थाना प्रभारी अतुल प्रजापति को महिला पुलिस के साथ एक टुकड़ी पीएसी बल तैनात करने को कहा। चेतावनी दी की किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस मौके पर एसडीएम आलोक कुमार, तहसीलदार राहुल सिंह, खंड विकास अधिकारी विकास सिंह, सहायक विकास अधिकारी पंचायत प्रेमचंद, ग्राम प्रधान नीलम ओहरी, प्रतिनिधि दीपक गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे।