नौगढ़ की निर्वाचित ब्लाक प्रमुख प्रेमा कोल के गांव में जश्न
 

 


चंदौली जिले में नौगढ़ ब्लाक के बोझ गांव की प्रेमा कोल को निर्विरोध ब्लाक प्रमुख चुने जाने की जानकारी होने पर दलित बस्तियों में खुशी की लहर दौड़ गई। गांव के लोगों ने घोषणा होने से पहले ही विजय जुलूस निकालकर घर पहुंचते ही प्रेमा कोल का फूल मालाओं से स्वागत किया।

आपको बता दें कि इससे पूर्व 1957 से लेकर 1972  तक लगातार 15 साल तक नौगढ़ क्षेत्र के सुर्रा गांव के राम जियावन सिंह यादव निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख रह चुके हैं। नौगढ़ क्षेत्र के प्रमुख समाज सेवी सुजीत उर्फ सुड्डू सिंह के द्वारा शमशेरपुर से क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ाने के बाद  दलित महिला को निर्विरोध ब्लाक प्रमुख का ताज पहनाया है।

प्रेमा कोल के नामांकन पत्र पर पहले सेट में प्रस्तावक सुजीत उर्फ सुड्डू सिंह  निवासी शमशेरपुर, अनुमोदक दुर्वासा यादव निवासी चमेरबांध, दूसरे सेट में प्रस्तावक रेशम मौर्य निवासी मझगावां और अनुमोदक शारदा देवी निवासी अमृतपुर थी।

रिपोर्टर - अशोक कुमार जायसवाल