चकरघट्टा पुलिस ने पिकअप वाहन सहित 7 गोवंशों को किया बरामद, पुलिस को चकमा देकर फरार हुए तस्कर
 

जिले की थाना चकरघट्टा पुलिस द्वारा गौ तस्करो के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान के दौरान 07 राशि गोवंशीय पशु व एक अदद पिकअप को बरामद किया गया है।
 

चंदौली जिले की थाना चकरघट्टा पुलिस द्वारा गौ तस्करो के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान के दौरान 07 राशि गोवंशीय पशु व एक अदद पिकअप को बरामद किया गया है। बरामदगी के आधार पर अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में चकरघट्टा  थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद मय हमराह पुलिस बल द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर शाहपुर तिराहा थाना चकरघट्टा के पास एक अदद पिकअप स0 BR45GA9684 की घेराबन्दी की गयी जिसमे चालक समेत 02 व्यक्ति पिकअप से कूदकर जंगल के रास्ते भाग गये, बरामद पिकअप मे 07 राशि गौवंशीय पशु बरामद हुआ, बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 66/24 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम चालक सहित दो व्यक्ति नाम पता अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया, फरार अभियुक्तगण  के विरूद्व आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 

इस दौरान कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार निषाद सहित हेड कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल अजय कुमार यादव, तथा कांस्टेबल रूद्रप्रकाश सम्मिलित रहे।