चकरघट्टा थाने का एक और मामला, शादी के झांसे से गर्भवती महिला की नहीं सुनी फरियाद, दे रहे अबॉर्शन की सलाह
बेटी हुई गर्भवती तो मुकदमा दर्ज कराने थाने पहुंची मां
चकरघट्टा के एसओ बोले- करा दो अबॉर्शन
अब सीओ साहब के दरबार में पहुंचा है मामला
कार्रवाई का दे रहे हैं आश्वासन
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां चकरघट्टा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती को शादी का झांसा देकर युवक दुष्कर्म करता रहा। गर्भवती होने के बाद पीड़िता ने इस बाबत कहा और शादी करने का दबाव बनाया तो वह कई तरह के आश्वासन देता रहा। बीते दिनों आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया। पीड़िता ने अब पांच माह के गर्भवती होने पर परिजनों को मामले की जानकारी दी।
इसके बाद परिजनों ने आरोपी के घर जाकर उनसे बात की तो उन्हें धमकी दी गई। बिरादरी में पंचायत से भी बात नहीं बनी। युवती की मां का आरोप है कि उसकी बेटी से उसने शादी करने को कहा था, अब वह गर्भवती हो गई तो वह शादी करने से इनकार कर रहा है। वह अपने गांव को छोड़कर चला गया है।
आरोप है कि दुष्कर्म की घटना का शिकार होने पर युवती की मां ने थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी तो एसओ और रिश्वतखोर कारखास सिपाही ने मुकदमा दर्ज करने की जगह गर्भपात कराने की सलाह दी और सुलह समझौता कराने को कहा। अब यह मामला पुलिस क्षेत्राधिकारी के दफ्तर में पहुचा है। पुलिस क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा से पीड़िता नाबालिग बेटी के साथ पहुंच कर मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई है।
महिला ने शिकायत कर बताया है कि उसकी बेटी को नौगढ़ थाना क्षेत्र के कर्माबांध गांव का एक युवक बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर उसके बेटी के साथ दुष्कर्म करता रहा। जब वह गर्भवती हो गई तो शादी करने से मुकर गया। आरोप है कि जब वह थाने पर तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कराने के लिए पहुंची तो एसओ ने भगा दिया और कहा कि गर्भपात करा लो। इससे आहत मां और बेटी ने पुलिस के आला अफसरों को बताया है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वह जहर खाकर आत्महत्या कर लेगी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि शिकायत मिली है मामले की जांच कर पीड़िता का मुकदमा दर्ज किया जाएगा। थाने स्तर पर देरी क्यों हुई इसकी भी जांच की जाएगी। ऐसे मामलों में शिकायत सुनकर तत्काल एक्शन लेना है।