एक पिकप में पशु तस्करी के लिए जा रहे 8 जानवर बरामद, चालक फरार
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील क्षेत्र के चकरघट्टा थाना प्रभारी राजेश सरोज अपने एसआई राम नयन यादव व अपने हमराहियों के पशु तस्करों की तलाश में थे तभी अचानक गाड़ी पड़रिया से निकल रही थी। इस पर पुलिस के लोगों ने दौड़ाया तो ड्राइवर गाड़ी छोड़कर जंगल में फरार हो गया। पुलिस ने गाड़ी को सीज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस संबंध में बताया जा रहा है कि आज की बीती रात में चकरघट्टा थाना प्रभारी राजेश सरोज अपने हम राहियों के साथ पड़रिया में छुपकर दबिश डाल रहे थे कि अचानक यूपी 67 टी 9345 नंबर की गाड़ी तेज स्पीड से क्रॉस होती दिखी। तेजी से भाग रही गाड़ी देखकर पुलिस उसके पीछे लग गयी। उस गाड़ी का पीछा करती पुलिस को देखकर ड्राइवर ने गाड़ी छोड़कर जंगल में भागना मुनासिब समझा।
इस दौरान थाना प्रभारी गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर देखा तो गाड़ी में पांच गाय, तीन बैल मौजूद थे। उसे अपने थाने लाकर अज्ञात ड्राइवर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके गाड़ी मालिक के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।