चकिया विधायक ने 6 लेखपालों को सौंपा नियुक्ति पत्र, घटेगा पुराने लेखपालों से बोझ
नौगढ़ में 6 नवचयनित लेखपालों की नियुक्ति
नियुक्ति पत्र सौंपकर पढ़ाया कर्तव्यनिष्ठा का पाठ
राजस्व परिषद के आदेश के बाद हो रही तैनाती
चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील सभागार में गुरुवार को चकिया विधायक कैलाश प्रसाद ने राजस्व परिषद के आदेशानुसार लेखपाल सीधी भर्ती 2022 के तहत चयनित छह लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर विधायक ने नवनियुक्त लेखपालों को कर्तव्यनिष्ठता का पाठ पढ़ाते हुए अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करने का आह्वान किया।
विधायक कैलाश आचार्य ने कहा कि नए लेखपालों के आने से तहसील नौगढ़ में पुराने लेखपालों का 2 से 3 हल्का का कार्यभार कम होगा, जिससे शासकीय कार्यों का निर्वहन सुचारू रूप से किया जा सकेगा।
उपजिलाधिकारी आलोक कुमार ने नवनियुक्त लेखपालों का स्वागत करते हुए कहा कि जल्द ही उन्हें उनके कार्य क्षेत्र सौंपे जाएंगे, जहां वे पूरी ईमानदारी और निष्ठा से अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी आलोक कुमार, तहसीलदार संजय सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवान दास अग्रहरी, राधेश्याम श्रीवास्तव, प्रधान प्रतिनिधि दीपक गुप्ता सहित तहसील के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।