लोकसभा चुनाव को लेकर जारी है पैदल मार्च, अधिकारियों व पुलिस ने किया लोगों से संपर्क
 

लोकसभा चुनाव निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस ने कमर कस ली है।  एसपी डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशासन व पुलिस टीम साथ रूटमार्च करके जनता को निष्पक्ष एवं निर्भय होकर मतदान करने का संदेश दिया गया।
 

नौगढ़ के नक्सल इलाके में पुलिस अलर्ट मोड में

आगामी त्योहारों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चौकस

होली और रमजान माह को लेकर दिए जा रहे संदेश

भाईचारे के साथ मनाएं त्योहार    
 

चंदौली जिले में लोकसभा चुनाव निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस ने कमर कस ली है।  एसपी डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशासन व पुलिस टीम साथ रूटमार्च करके जनता को निष्पक्ष एवं निर्भय होकर मतदान करने का संदेश दिया गया।

बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी नौगढ़ और  SDM नौगढ़ एवं अन्य अधिकारी तथा पर्याप्त पुलिस बल के साथ नौगढ़ कस्बे नगर में सायंकालीन पैदल गश्त करके इलाके में लगने वाले जाम के साथ-साथ भीड़भाड़ के बारे में जानकारी ली गयी। 

साथ ही साथ इस दौरान आमजन एवं व्यापारी बन्धुओं से संवाद कर समस्या एवं सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में चर्चा की। साथ ही संबंधित अफसरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पैदल गश्त के दौरान आम जन को आश्वस्त कराया जा रहा है कि चन्दौली पुलिस सुरक्षा, शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है। किसी भी प्रकार की सूचना से स्थानीय पुलिस को तत्काल अवगत कराने हेतु  प्रेरित किया जा रहा है तथा शहर के गणमान्य लोग और धर्मगुरुओं के संवाद करते हुए सभी लोगों से अपील कि आगामी त्योहारों को आपस में मिलजुल कर मनाने के साथ-साथ शहर में अमन व शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। इसके साथ ही माहौल बिगाड़ने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी।