चंद्रप्रभा चौकी प्रभारी हुए कोरोना पॉजिटिव, CO साहब ने दिया निर्देश

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के नक्सल क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस चौकी चंद्रप्रभा के प्रभारी मंगलवार की दोपहर कोरोना की जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डेढ़ सौ से अधिक लोगों का सैंपल लिया गया लेकिन सैंपल में केवल चौकी प्रभारी की रिपोर्ट ही पॉजिटिव आई है। सूचना मिलने के बाद सीओ नक्सल
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के नक्सल क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस चौकी चंद्रप्रभा के प्रभारी मंगलवार की दोपहर कोरोना की जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डेढ़ सौ से अधिक लोगों का सैंपल लिया गया लेकिन सैंपल में केवल चौकी प्रभारी की रिपोर्ट ही पॉजिटिव आई है।

सूचना मिलने के बाद सीओ नक्सल नौगढ़ नीरज सिंह ने इलाके के सभी चौकी प्रभारियों को फरियादियों का सेनिटाइज कराकर और हाथ धुलवा कर ही समस्या सुनने का निर्देश दिया है।

बताया जाता है कि पुलिसकर्मियों के सैंपल अधिक से अधिक लेने हेतु निर्देश दिया गया है।

पॉजिटिव मरीज के बढ़ती संख्या को देखते हुए खंड विकास अधिकारी सुदामा यादव ने ग्राम पंचायत सचिवों को युद्ध स्तर पर नालियों की सफाई करने तथा सेनीटाइज करने का सख्त निर्देश दिया है और चेताया है कि इस कार्य में लापरवाही बरती गई तो कार्यवाही हेतु अधिकारियों को पत्र लिखना पड़ेगा।