नौगढ़ में लगने लगी चौपाल, जागी समाधान की उम्मीद, लोगों ने की अफसरों से सीधे बात 
 

नौगढ़  चौपाल में वन विभाग, पीडब्ल्यूडी, पंचायती राज व पुलिस के अधिकारी पहुंचे। जिन्हें लोगों ने 10  प्रमुख समस्याएं बताई।‌ कुछ तो मौके पर ही कई शिकायतों का निदान करा दिया गया।
 

नौगढ़लौवारी खुर्द गांव में बरगद के पेड़ की छांव में लगा जन चौपाल

जागी समाधान की उम्मीद 


चंदौली जिले की तहसील नौगढ़ में वन विभाग की रोक- टोक के करण कभी सड़क तो कभी विद्युतीकरण के लिए दौड़ लगाते लगाते परेशान हो चुके लोगों की समस्याएं दूर होने की उम्मीद जगी है। जिलाधिकारी ईशा दुहल के निर्देशन में आयोजित प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत  दूसरे दिन बुधवार को अफसरों ने एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता की अध्यक्षता में लौवारी खुर्द गांव में बरगद की छांव के नीचे गांधी चबूतरा पर चौपाल लगाई।


आपको बता दें कि नौगढ़  चौपाल में वन विभाग, पीडब्ल्यूडी, पंचायती राज व पुलिस के अधिकारी पहुंचे। जिन्हें लोगों ने 10  प्रमुख समस्याएं बताई।‌ कुछ तो मौके पर ही कई शिकायतों का निदान करा दिया गया। अफसरों से सीधे बात कर लोगों में पहली बार  समस्याएं दूर होने की उम्मीद जगी है। ज्यादातर शिकायतें वन विभाग के द्वारा विकास कार्यों में एनओसी को लेकर रोकने  की थी। 


एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता  को गांव के लोगों ने बताया कि वन विभाग के द्वारा अवरोध उत्पन्न किए जाने के कारण लतमरवा में विद्युतीकरण का कार्य नहीं हुआ लोग, आज भी ढिबरी युग में जी रहे हैं। लौवारी खुर्द और लौवारी कला को जोड़ने वाली पुलिया का निर्माण कार्य नहीं हो रहा है। एसडीएम ने चौपाल में मौजूद  उप प्रभागीय वनाधिकारी तथा पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता अनिल सिंह सिंह को संयुक्त सर्वे कराकर पुलिया तथा विद्युतीकरण का कार्य कराने को कहा। 


विद्युत विभाग के अभियंता रविशंकर प्रजापति और पीडब्ल्यूडी विभाग के सुजीत विश्वकर्मा ने बताया कि पुलिया व  विद्युतीकरण का कार्य के लिए प्रस्ताव भेजे गए हैं। वन विभाग का एनओसी मिलते ही काम शुरू करा दिया जाएगा। ग्राम प्रधान यशवंत सिंह यादव ने चौपाल में आए अधिकारी और गांव के लोगों का आभार प्रकट किया।  जन चौपाल में  उप प्रभागीय वनधिकारी मनीष सिंह, एसडीओ विद्युत अनिल  सिंह, खंड विकास अधिकारी सुदामा यादव, एडिओ राम औतार   राम, वन दरोगा ओंकार नाथ शुक्ला, हल्का लेखपाल समेत इलाके की पुलिस मौजूद थी।