नौगढ़ में पुलिस व सीआरपीएफ मिलकर कर रहे हैं गस्त, जारी रही चेकिंग
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नौगढ़ स्थानीय कस्बे में व चकरघट्टा थाना क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देश पर नौगढ़, बरवाडीह, भैसौडा, मझगांवा, मझगांई, तिवारीपुर में नौगढ़ थाना प्रभारी राम उजागीर व थाना प्रभारी राजेश सरोज व148 बटालियन सीआरपीएफ भैसौड़ा इंद्रजीत राणा अपने हमराहीयों के साथ मिलकर क्षेत्र के कई गांव में घूम कर गस्त की।
इस दौरान शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए फोर व्हीलर टू व्हीलर वाहनों को चेक किया गया तथा राहगीरों का भी चेकिंग किया गया, जिससे राम जन्मभूमि का शिलान्यास के दौरान कहीं कोई गड़बड़ी न हो सके।
इस संबंध में बताया जाता है कि थाना प्रभारी राजेश सरोज अपने हमराहियों के साथ मिलकर क्षेत्र के कई गांवों में घूम कर गाड़ियों का चेकिंग करते हुए रोड पर चलने वाले राहगीरों की भी चेकिंग करते देखे गए। साथ ही यह देखा गया कि कोई भी व्यक्ति बाहर से आकर कहीं कोई शांति व्यवस्था को भांग ना कर दे।
इस दौरान मझगांवा चौकी इंचार्ज भैरव नाथ यादव, सुरेश कुमार, सुनील यादव, राजेश यादव उमाकांत इत्यादि पुलिसकर्मी अपने इलाके में सक्रिय रहे।