नौगढ़ में छठ पर्व की तैयारियां जोरों पर, ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी 

खंड विकास अधिकारी अमित कुमार ने निरीक्षण के दौरान तालाब में मछलियों को चारा खिलाया और कहा कि “साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण के बाद पोखरा पहले से अधिक आकर्षक दिख रहा है।
 

तहसीलदार और खंड विकास अधिकारी ने दुर्गा मंदिर पोखरे का किया निरीक्षण

ग्राम प्रधान नीलम ओहरी के प्रयासों से निखरा परिसर और घाट

खंड विकास अधिकारी ने मछलियों को खिलाया चारा

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में दुर्गा मंदिर पोखरे पर छठ पर्व की तैयारियां चरम पर हैं। तालाब की सफाई, रंगाई-पुताई और सौंदर्यीकरण का काम अब अंतिम चरण में है। सायं काल तहसीलदार अनुराग सिंह और खंड विकास अधिकारी अमित कुमार ने पोखरे का निरीक्षण किया और सुरक्षा एवं व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। ग्राम प्रधान नीलम ओहरी और उनकी टीम के प्रयासों से इस बार पोखरा परिसर पूरी तरह बदला-बदला और आकर्षक रूप में नजर आ रहा है।

घाटों की सफाई और सजावट ने बढ़ाई रौनक 
ग्राम पंचायत बाघी की देखरेख में युवाओं और स्वयंसेवकों ने तालाब और घाटों की सफाई अभियान चलाकर वातावरण को स्वच्छ बना दिया है। प्रधान नीलम ओहरी के प्रतिनिधि दीपक गुप्ता ने चंदौली समाचार को बताया कि छठ पर्व से पहले सौंदर्यीकरण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। तालाब की बाउंड्री को रंग-बिरंगे रंगों से रंगा गया है, वहीं दुर्गा मंदिर परिसर को आकर्षक लाइटों और सजावट से निखारा गया है। इस सामूहिक प्रयास से गांव में छठ पर्व को लेकर उल्लास और गर्व का माहौल है।

तहसीलदार ने दिए सुरक्षा और निगरानी के निर्देश 
तहसीलदार अनुराग सिंह ने निरीक्षण के दौरान कहा कि छठ पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने गहरे पानी के किनारे रस्सी और बैरिकेडिंग लगाने, कुशल तैराकों को सतर्क रखने, तथा पूरे क्षेत्र की निगरानी ड्रोन कैमरे से कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ, पुलिस और पीएसी के जवानों की तैनाती तालाब के चारों ओर की जाएगी। महिला आरक्षियों को घाटों पर गश्त के लिए लगाया जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को हरसंभव सुरक्षा मिल सके।

खंड विकास अधिकारी ने मछलियों को खिलाया चारा
खंड विकास अधिकारी अमित कुमार ने निरीक्षण के दौरान तालाब में मछलियों को चारा खिलाया और कहा कि “साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण के बाद पोखरा पहले से अधिक आकर्षक दिख रहा है। छठ पर्व पर श्रद्धालुओं को एक स्वच्छ, शांतिपूर्ण और धार्मिक वातावरण मिलेगा।” ग्राम प्रधान की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि पंचायत की सामूहिक टीम ने बेहतरीन समन्वय और सजगता के साथ काम पूरा किया है।

महिलाओं की सुविधा को लेकर विशेष इंतजाम 
तहसीलदार को प्रधान प्रतिनिधि दिपक गुप्ता ने बताया कि से बताया कि अधिकतर बाहरी महिलाएं रात भर दुर्गा मंदिर पोखरे पर ही रुकती हैं। उनके लिए बिस्तर, दरी, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा की विशेष तैयारी की गई है। कस्बा और आसपास की महिलाएं शाम की पूजा के बाद घर लौट जाती हैं और भोर में पुनः अर्घ्य देने के लिए आती हैं। इस मौके पर  सहायक विकास अधिकारी अनिल कुमार, लेखपाल संजय पासवान, एपीओ सुरेंद्र, ग्राम पंचायत अधिकारी संदीप प्रताप सिंह, अजय जायसवाल, गुलजार, बिंदेश्वरी समेत अन्य लोग मौजूद थे। 
सभी ने कहा कि इस बार छठ पूजा का आयोजन नौगढ़ इलाके में अनुकरणीय उदाहरण बनेगा।