चोरी की नीयत से घर में घुसा चोर, सास और बहू को चाकू मारकर हुआ फरार  
 

 चोर महिलाओं को आतंकित करने के बाद घर में ही चाकू फेंक दीवार फांदकर फरार हो गया। घटना की जानकारी होते ही पास पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंच गए। तो सभी महिलाओं ने घटना की जानकारी दी
 

गांव के कैलाश नामक युवक के खिलाफ पुलिस को तहरीर

चकरघट्टा थाना क्षेत्र के जमसोत गांव की घटना

पुलिस दे रही है इस तरह की दलील

चंदौली जिले के चकरघट्टा थाना क्षेत्र के एक घर में चोरी की नीयत से घुसे चोर सास और उसकी दो बहुओं पर चाकू से हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। बाद में महिलाओं के शोर मचाए जाने के बाद चोरी की नीयत से घुसा युवक दीवार फांदकर भागने में सफल हो गया।

चकरघट्टा थाना क्षेत्र के जमसोत  गांव निवासी दो भाई राजाराम और बृजेश खरवार अलसुबह नित्य क्रिया के लिए जंगल चले गए, घर में महिलाएं सो रही थीं। आरोप है कि दोनों भाईयों को जंगल में जाते देख गांव का ही कैलाश नाम का युवक चोरी की नीयत से घर में घुस गया।


घर में घुसने के बाद वह दरवाजे को बाहर से बंद कर रहा था। इसी दौरान खटखट की आवाज सुनकर घर में सो रही राम पतिया की दोनों बहुएं मीरा (35), चंदा (31) की आंखें खुल गईं।‌ घर से बाहर निकलते ही जैसे उसकी नजर घर में मौजूद चोर पर पड़ी, दोनों बहुएं शोर मचाने लगीं।‌ शोर सुनकर उनकी सास रामपतिया भी आ गई। पकड़े जाने के डर से चोर ने अचानक रामपतिया के गले पर चाकू लगा दिया और धमकी दी कि अगर शोर मचाया तो तुम सबकी जान ले लेंगे। बहुओं ने युवक से चाकू छीनना चाहा तो उसने वार कर दिया, महिलाओं के बाजू व अन्य शरीर के हिस्सों पर काफी चोटें पहुंची है।

 चोर महिलाओं को आतंकित करने के बाद घर में ही चाकू फेंक दीवार फांदकर फरार हो गया। घटना की जानकारी होते ही पास पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंच गए। तो सभी महिलाओं ने घटना की जानकारी दी

 ग्राम प्रधान कृष्ण कुमार जायसवाल ने 112 पर कॉल करके पुलिस को बुला लिया और चाकू बरामदगी के साथ घर वालों ने आरोपी के विरुद्ध थाना चकरघट्टा में तहरीर दिया है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिली है, मामले की छानबीन की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।