चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी काली पट्टी बांधकर अब करेंगे वेतन कटौती का विरोध
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नौगढ़ में उत्तर प्रदेश के चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ एवं राज्य कर्मचारी महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश संरक्षक त्रिवेणी प्रसाद ने एक लिखित प्रेस विज्ञप्ति कार्यालय से जारी करते हुए बताये कि उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना के प्रथम सत्र में कहा था कि किसी भी कर्मचारी का वेतन कटौती जबरन नहीं किया जाएगा।
लेकिन सरकार ने चतुर्थ श्रेणी व तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों के वेतन की कटौती तो किया ही दूसरी तरफ महंगाई भत्ता समाप्त कर दिया तथा उसके साथ-साथ अन्य भत्ते भी समाप्त कर दिए गए।इस प्रकार सरकार द्वारा कर्मचारियों से भत्ते कटौती कर शोषण किया जा रहा है और दूसरी और कर्मचारी कोरोना कोविड-19 में जी-जान लगाकर अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं उसके बाद भी सरकार कर्मचारियों पर ध्यान नहीं दे रही है।
इसलिए दोनों महासंघ ने निर्णय लिया है कि यदि सरकार अपने सभी आदेशों को विचारों उपरांत वापस नहीं लेती है तो हम लोग 18/05/2020 से 25/05/2020 तक काली पट्टी बांधकर बांधकर विरोध करेंगे और 25 तारीख को मुख्यमंत्री को मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से देंगे।