साथ में भोजन करके वनवासी समाज के लिए कई महत्वपूर्ण काम सौंप गए हैं CM साहब..!
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नक्सल प्रभावित कहे जाने वाले देवखत स्थित महर्षि बाल्मिकी सेवा संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने तमाम तरह की उम्मीदों को जगाते हुए कहा कि यहां से निकलने छात्र लव-कुश की तरह एक भारत-श्रेष्ठ भारत के निर्माण में अपनी सहभागिता निभाएंगे और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके इलाके का नाम रोशन करेंगे।
यह काम कराने का फरमान
इसके साथ ही साथ मुख्यमंत्री ने नौगढ़ में शुद्ध पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था और ऊंचाई पर खेतों के लिए जल संचयन की व्यवस्था का जिला प्रशासन को निर्देश दिया। कहा कि सोलर पावर प्लांट भी स्थापित की जाएगी। संस्थान में सौ छात्रों की क्षमता का छात्रावास बनवाने और पूरे परिसर की चहारदीवारी कराने की घोषणा की।
सीएम ने लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि गोरखपीठ में भी वनवासी कल्याण संचालित है। गोरखपुर में वनवासी बच्चों की आश्रम में शिक्षा दीक्षा होती है। बलरामपुर में वनवासी बच्चों के लिए आश्रम में चार साल से सीबीएसई बोर्ड से संचालित स्कूल की व्यवस्था है।
मुख्यमंत्री योगी ने रविवार को देवखत स्थित वाल्मीकि सेवा संस्थान के पंचदेव मंदिर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा का अनावरण किया था और गरीब लड़कियों में सिलाई मशीन का वितरण किया था। साथ ही वनवासी समाज के साथ आयोजित भोज में शामिल होकर सामाजिक समरता का संदेश दिया।
समरसता के साथ साथ पत्तल की तारीफ
मुख्यमंत्री ने रविवार को वनवासियों संग भोज में शामिल करके सामाजिक समरसता का परिचय दिया है। उन्होंने हाथ से बने पत्तल की तारीफ की। मंदिर के प्रतिनिधियों ने बताया कि क्षेत्र की महिलाओं की ओर से पत्तल बनाया जाता है। सीएम ने इसे सूक्ष्म उद्योग के रूप में विकसित करने का सुझाव दिया। बोले, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को इससे जोड़ा जाना चाहिए। कम पूंजी में मेहनत की बदौलत आत्मनिर्भर बन जाएंगी।
https://youtu.be/iHu_4LikqWQ