नौगढ़ के प्राथमिक विद्यालय झुमरिया, खुलने बंद होने का नहीं है कोई टाइम
 

 

नौगढ़ के प्राथमिक विद्यालय झुमरिया का हाल

समय से  एक भी शिक्षक नहीं पहुंचते स्कूल

151 बच्चों में से केवल 15 बच्चे ही पहुंचे स्कूल

चंदौली जिले के नौगढ़ विकास खंड नौगढ़ के प्राथमिक विद्यालय झुमरिया देर से खुलकर जल्दी बंद हो जाता है। अध्यापकों की लगातार मनमानी को देख बृहस्पतिवार को साढ़े नौ बजे तक विद्यालय का ताला नहीं खुला तो ग्रामीण लामबंद हो गए और विद्यालय में पहुंचकर हंगामा किया। ग्रामीणों का आरोप है कि एक तरफ सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है तो वहीं मोटा वेतन प्राप्त करने वाले शिक्षक सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे हैं।


 बृहस्पतिवार को विद्यालय का ताला समय पर नहीं खुला तो ग्रामीण हृदय नारायण के नेतृत्व में स्कूल पहुंच गए। छात्र पहुंचे हुए थे, लेकिन एक भी शिक्षक नहीं पहुंचे थे। साढ़े दस बजे एक सहायक अध्यापक सतीश के पहुंचने पर ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ गया। ग्रामीणों ने उनसे सवाल-जबाव करते हुए हंगामा किया। विद्यालय में सफाईकर्मी के स्थान पर रसोइया झाड़ू लगाती नजर आई। विद्यालय में पंजीकृत 151 बच्चों में से मात्र 15 बच्चे ही स्कूल पहुंचे।

शिकायत के बाद एबीएसए नागेंद्र सरोज ने जांच कराई तो हेड मास्टर श्याम सुंदर बिना किसी सूचना के अनधिकृत रूप से गायब था। शिक्षा मित्रों में लाल साहब, जितेंद्र कुमार और उर्मिला देवी विद्यालय से नदारत थी। उन्होंने तत्काल प्रभाव से सभी का एक दिन का वेतन कटौती कर हेड मास्टर से स्पष्टीकरण मांगा है।

इधर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे से विद्यालय समय से खुलवाने की मांग की है। मांग करने वालों में बाबूलाल, शिव मूरत, लाल बारात, सुरेंद्र दयानंद अमरजीत आदि हैं।