4 साल में बदले दो डीएम, इसके बाद भी जमीन की नापी के लिए दौड़ रही है विमली
नौगढ़ में कोल जाति के लोगों का रजिस्ट्रेशन नहीं
परियोजना निदेशक को DM ने लगाई फटकार
जमीन नापी के लिए दौड़ रही है महिला
चंदौली जिले के नौगढ़ क्षेत्र में ‘तुम्हारी फाइलों में गांव का मौसम गुलाबी है, मगर ये आंकड़े झूठे हैं...’ अदम गोंडवी की ये पंक्तियां संपूर्ण समाधान दिवस की कार्यशैली बयां करने के लिए काफी है। क्योंकि संपूर्ण समाधान दिवस में समस्याओं के समाधान की उम्मीद लेकर आने वाले फरियादियों की ‘उम्मीद’ अब टूटने लगी है। यहां आदेश पर आदेश जारी होते हैं, मगर कार्यवाही हीलाहवाली की भेंट चढ़ जाती है। खासकर भूमि विवाद के मामलों में।
आपको बता दें कि संपूर्ण समाधान दिवस में जमीन संबंधी कई मामले सामने आए डीएम ने ग्रामीणों की शिकायत सुनकर अफसरों को काफी डांट फटकार लगाई। साथ ही तत्काल मामले का निस्तारण करने का निर्देश दिया।
नौगढ़ तहसील में शनिवार को डीएम निखिल टीकाराम फुंडे और एसपी आदित्य लांग्हे ने फरियाद सुनी। यहां 102 मामले आए। 6 मामलों का ही निस्तारण हो पाया, 96 फरियादियों को आखिरकार फिर लौटना पड़ा। 12:40 पर जिलाधिकारी के पहुंचने पर तहसील सभागार में बारी-बारी से फरियादी आने लगे। उसी दौरान डुमरिया गांव की चंद्रावती ने अपनी बात रखी, कहा कि साहब लेखपाल मर्डर करा देंगे। लेखपाल विपिन ने हमारी भूमिधरी जमीन को जंगल में नाप दिया है। इस पर डीएम ने एसडीएम कुंदन राज कपूर को टीम गठित कर दोबारा नापी कराने का आदेश दिया।
पंचायत गंगापुर के प्रधान मौलाना यादव ने वनवासी डिहरा, टिकुरिया और झरियवां में तथा लौवारी कला के प्रधान यशवंत यादव ने लतमरवा में विद्युतीकरण कराने का अनुरोध करते हुए बताया कि वनवासी परिवार ढिबरी युग में जी रहे हैं। इस मामले में अभियंता विद्युत ने बस्तियों के वन भूमि में होने की बात बताकर कर पल्ला झाड़ लिया। डीएम ने डीएफओ रामनगर को विद्युतीकरण कार्य में सहयोग करने को कहा। बसौली पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि जयप्रकाश सिंह उर्फ शेरू यादव ने बताया कि शासन की प्राथमिकता के बाद भी कोल जाति के लोगों का मुख्यमंत्री आवास के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया जा रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक को फटकार लगाते हुए दो दिन में बसौली और लौवारी के सभी लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन कराने को कहा।
बैरगाढ़ गांव के राज नारायण ने बताया कि धनकुंवारी लिफ्ट कैनाल के नहीं चलाए जाने से बीस गांवो में धान की फसल सूख रही है। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लघु डाल को तलब करते हुए फटकार लगाई और सुबह, शाम लिफ्ट कैनाल चलाने को निर्देशित किया। चुप्पेपुर गांव की प्रधान पुष्पा कोल ने बताया कि गांव में गरीबों का मकान गिर गया है। अधिकारी रिपोर्ट नहीं लगा रहे हैं।
जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी अमित कुमार को पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री आवास से संतृप्त करने को कहा।
......................
अधिकारी बदल गए, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। थाना और तहसील में दस से अधिक बार आ चुकी हूं। अधिकारी कहते हैं कि मामले का निस्तारण जल्द किया जाएगा।
विमली देवी, बाघी
.............
दो वर्ष से चक्कर लगा रही हूं। पट्टे की भूमि पर दबंग लोग कब्जा किए हुए हैं। पुुलिस, राजस्व विभाग में जाने को कहती है। राजस्व वाले थाने में भेज देते हैं।
मुराली, तेंदुआ
...............
इस संबंध में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि फरियादियों की समस्या के निस्तारण का प्रयास किया जाता है। भूमि विवादों से संबंधित अधिकांश मामले न्यायालय में विचाराधीन हैं। अन्य प्रकरणों में आदेश के बावजूद यदि अधिकारी और कर्मचारी ध्यान नहीं दे रहे हैं तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।