डीजल पेट्रोल के मूल्यों में हो रहे बढ़ोतरी पर कांग्रेस पार्टी ने विरोध करते हुए दिया पत्रक
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील में कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी व लक्ष्मीकांत विश्वकर्मा ब्लॉक अध्यक्ष ने मिलकर उप जिला अधिकारी संजीव कुमार को पत्रक दिया जिसमें उल्लेख किया कि इस महामारी में मोदी सरकार जो डीजल पेट्रोल की बढ़ोतरी इतनी तेजी से कर रही है उस पर तत्काल रोक लगाए। क्योंकि इतनी बड़ी महामारी से जनता जूझ रही है वही सरकार भी मारने पर तुली है। इतना डीजल पेट्रोल के मूल्यों में अभूतपूर्व बढ़ोतरी के माध्यम से मोदी सरकार द्वारा जबरन वसूली की जा रही है जिसे तत्काल रोक लगाएं।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष द्वारा पत्रक उप जिलाधिकारी को देते हुए कहा कि आज पत्रक दिया जा रहा है लेकिन अगर इसी तरह से बढ़ता रहा डीजल पेट्रोल का दाम तो हम कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों के द्वारा धरना प्रदर्शन भी करेंगे अन्यथा इस बढ़ोतरी पर तत्काल रोक लगाए वही उपस्थित सभी पदाधिकारी मौके पर उपस्थित होकर पत्रक दिया।
मुख्य रूप से उपस्थित लाठी देवी, गणेश कुमार, धर्मेश विश्वकर्मा, पवन कुमार इत्यादि लोग उपस्थित रहे।